Advertisment

एशियन गेम्स 2023: निशानेबाजी में भारत ने जीता चौथा गोल्ड मेडल, इन 3 खिलाड़ियों ने चीन को चटाई धूल

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने चौथा स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने गुरुवार को एशियन गेम्स के पांचवें दिन की शुरुआत स्वर्ण पदक के साथ की.

author-image
Manoj Kumar
New Update
asian games

एशियन गेम्स 2023 में भारत ने चौथा स्वर्ण पदक जीता है। भारत ने गुरुवार को एशियन गेम्स के पांचवें दिन की शुरुआत स्वर्ण पदक के साथ की. भारत की पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, दो निशानेबाजों ने व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया। भारत के सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने फाइनल में चीन को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

भारतीय निशानेबाजों ने मौजूदा खेलों में चार स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं। भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफायर में कुल 1734 अंक बनाए, जो चीनी टीम से एक अधिक है। चीन को रजत और वियतनाम (1730) को कांस्य पदक मिला। सरबजोत और उर्जन ने भी आठ निशानेबाजों के फाइनल में प्रवेश किया और अब भी व्यक्तिगत पदक की दौड़ में हैं।

टीम शूटिंग स्पर्धा में भारत का तीसरा गोल्ड पदक -

  • क्वालीफाइंग राउंड में सरबजोत ने 580, चीमा ने 578 और नरवाल ने 576 अंक बनाए। 
  • निशानेबाजी में टीम स्पर्धा में यह भारत का तीसरा स्वर्ण पदक है। 
  • इससे पहले, भारत ने 10 मीटर एयर राइफल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में टीम स्वर्ण पदक जीते थे। 
  • 22 वर्षीय सरबजोत ने क्वालीफाइंग दौर में पांचवें स्थान पर रहने के बाद व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया। 
  • सरबजोत ने इस साल भोपाल में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में सीनियर स्तर पर अपना पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। 
  • चीमा भी आठवें स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे। 
  • क्वालीफाइंग में सरबजोत की सीरीज 97, 96, 97, 97, 96 और 95 थी, जबकि चीमा की सीरीज 97, 96, 97, 97, 96 और 95 थी। 
  • क्वालीफाइंग में 14वें स्थान पर रहे नरवाल की श्रृंखला 92, 96, 97, 99, 97 और 95 थी।

इतिहास रचने से चूकीं रोशिबिना देवी -

हालांकि, इससे पहले भारतीय वुशू खिलाड़ी रोशिबिना देवी इतिहास रचने से चूक गईं। दरअसल, रोशिबिना देवी के पास गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, लेकिन वह फाइनल में हार गईं. चीनी एथलीट ने महिलाओं के 60 किलोग्राम वर्ग में रोशिबिना देवी को हराकर स्वर्ण पदक जीता। रोशिबिना देवी अगर आज फाइनल जीतने में सफल हो जातीं तो इतिहास रच देतीं. भारत ने एशियाई खेलों में वुशू में कभी स्वर्ण पदक नहीं जीता है। रोशिबिना देवी के पास स्वर्ण पदक जीतने का मौका था, लेकिन वह चूक गईं।

Asian Games 2023 India