Asian Games 2023: एशियन गेम्स में 1 अक्टूबर को भारत का शेड्यूल क्या है? जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर सभी डिटेल! एक क्लिक में

भारतीय टीमों के 1 अक्टूबर के शेड्यूल के बारे में साथ ही कौनसा गेम, कब और कहां देखा जा सकता हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asian Games 2023 full India schedule 1 Oct

Asian Games 2023 full India schedule 1 Oct

Asian Games 2023: चीन की मेजबानी में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के कई शहरों में हो रहा हैं। सभी एशियाई देशों के खिलाड़ी अपने-अपने देश का नाम रोशन करने के लिए चीन में भरकस कोशिश में लगे है। इस मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में भारत ने 570 खिलाड़ियों के बड़े दल को 36 अलग-अलग खेलों में प्रतिस्पर्धा के लिए चीन भेजा रखा है। जिसमें खबर लिखे जाने तक यानी 30 सितंबर के सुबह तक भारत ने 9 गोल्ड, 13 सिल्वर और 13 कांस्य पदक जीतकर सबसे ज्यादा पदक विजेता देशों की लिस्ट में 35 पदकों के साथ चौथें पायदान पर पहुंच चुका है।

Advertisment

बता दें कि 25 सितंबर को एशियन गेम्स में खेले गए महिला क्रिकेट फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर पहली बार सोना अपने नाम किया था। इसके साथ कई और खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने में कामयाब रहें।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की भारतीय टीमों के 1 अक्टूबर के शेड्यूल के बारे में साथ ही कौनसा गेम, कब और कहां देखा जा सकता हैं। 

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) :  इंडिया में कब, कहां और कैसे देखें? 

Advertisment

एशियन गेम्स 2023 को भारत में सोनी लिव( SonyLiv) के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) टीवी चैनलों पर भी एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में 1 अक्टूबर 2023 को इंडिया का शेड्यूल

समय        खेल            खिलाड़ी 
सुबह 3:30 बजे गोल्फ फाइनल   -
सुबह 5:30 बजेघुड़सवार - इवेंटिंग टीम और व्यक्तिगत   -
सुबह 6:30 बजेतीरंदाजी - व्यक्तिगत रैंकिंग राउंडधीरज बोम्मादेवरा, अतनु दास, तुषार शेल्के, मृणाल चौहान, अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले, रजत चौहान, प्रथमेश जावकर, प्राची सिंह, अंकिता भकत, भजन कौर, सिमरनजीत कौर, अवनीत कौर, ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी, परनीत कौर
सुबह 11:30 बजे से 4:30 बजे बॉक्सिंग - पुरुष और महिला टीम फाइनल- परवीन हुडा, जैस्मीन लंबोरिया, अरुंधति चौधरी, शिवा थापा, लक्ष्य चाहर, संजीत
सुबह 6:30 बजेब्रिज - पुरुष, महिला और मिश्रित (राउंड 2) -
सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजेबैडमिंटन - पुरुष टीम और महिला टीम फाइनल -
दोपहर 1:30 बजे महिला हॉकी इंडिया बनाम कोरिया
दोपहर 3:30 बजेएथलेटिक्स - मेडल इवेंटतजिंदरपाल सिंह तूर, साहिब सिंह, श्रीशंकर, जेसविन एल्ड्रिन, अविनाश साबले, सीमा पुनिया, हरमिलन बैंस, कुमारी दीक्षा, अजय सरोज, जिन्सन जॉनसन, ज्योति याराजी; हीट्स - शैली सिंह, एंसी सोजन, अमलान बोरगोहेन
शाम 5:00 बजेडाइविंग -सिद्धार्थ परदेशी, लंदन सिंह

Asian Games 2023 India