Asian Games 2023: एशियन गेम्स में 29 सितंबर को भारत का शेड्यूल क्या है? जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर सभी डिटेल! एक क्लिक में

 चीन की मेजबानी में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के कई शहरों में हो रहा हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asian Games Hockey:

Asian Games 2023: चीन की मेजबानी में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के कई शहरों में हो रहा हैं। सभी एशियाई देशों के खिलाड़ी अपने-अपने देश का नाम रोशन करने के लिए चीन में भरकस कोशिश में लगे है। इस मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में भारत ने 570 खिलाड़ियों के बड़े दल को 36 अलग-अलग खेलों में प्रतिस्पर्धा के लिए चीन भेजा रखा है।

Advertisment

जहां खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक जाता नजर आ रहा है। कल यानी 25 सितंबर को एशियन गेम्स में खेले गए महिला क्रिकेट फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर सोना अपने नाम कर लिया है। इसके साथ कई और खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी देश का नाम रोशन करने में कामयाब रहें। फिलहाल भारत की फुटबॉल टीम से लेकर हॉकी टीम के मुकाबले बाकी है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की भारतीय टीमों के 29 सितंबर के शेड्यूल के बारे में साथ ही कौनसा गेम, कब और कहां देखा जा सकता हैं। 

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) :  इंडिया में कब, कहां और कैसे देखें? 

Advertisment

एशियन गेम्स 2023 को भारत में सोनी लिव( SonyLiv) के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एसडी और एचडी और सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एसडी और एचडी (हिंदी) टीवी चैनलों पर भी एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में 29 सितंबर 2023 को इंडिया का शेड्यूल

   समय        खेल            खिलाड़ी 
सुबह 3:30 बजेगोल्फ (राउंड 2)

संदीप कुमार, विकाश सिंह, प्रियंका गोस्वामी (सुबह 5:30 बजे), तान्या कुमारी, रचना कुमारी, किरण बलियान, मनप्रीत कौर (शाम 4:30 बजे); हीट्स - ऐश्वर्या मिश्रा, हिमांशी मलिक, मोहम्मद अनस, मोहम्मद अजमल

सुबह 6:30 बजे  शूटिंग : महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम और पुरुषों की 10 मीटर एयर)  

दिव्या टीएस, ईशा सिंह, पलक; पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3-पोजीशन (व्यक्तिगत और टीम) - ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले, अखिल श्योराण

सुबह 6:30 बजेशूटिंग पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत और टीम)शिव नरवाल, अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह; स्कीट मिश्रित टीम – धालीवाल अनंतजीत सिंह नरूका/गनेमत सेखों और गुरजोत सिंह, खंगुरा/परिनाज़
सुबह 6:30 बजेतैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक)  सजन प्रकाश, कुशाग्र रावत, नीना वेंकटेश
सुबह 7:30 बजेटेबल टेनिस: राउंड 3, मिश्र युगल सेमीफाइनल –
सुबह 7:30 बजेटेनिस ( पुरुष युगल और सिंगल- फाइनल, महिला सिंगल और युगल सेमीफाइनल)  –
सुबह 11:30 बजेसाइक्लिंग ( क्वार्टर फाइनल से फाइनल तक)
 – महिला स्प्रिंट
दोपहर 1:30 बजेस्क्वाश:

(सेमीफ़ाइनल): महिला टीम (सुबह 8:30 बजे), महिला व्यक्तिगत (दोपहर 12:30 बजे), पुरुष टीम (दोपहर 1:30 बजे)

  –
सुबह 11:30 बजे ईस्पोर्ट्स: लीग ऑफ लीजेंड्स फाइनल
सुबह 10:30 से शाम 3:30 बजे तकबैडमिंटन (राउंड 2) महिला और पुरुष टीमें
सुबह 11:30/शाम 4:30 बजे)बॉक्सिंग (राउंड 2, क्वार्टर फाइनल)
प्रवीन हुडा, निकहत जरीन, लक्ष्य चाहर, संजीत
दोपहर 12:30 बजेबास्केटबॉल (पुरुष टीम) भारत बनाम मलेशिया
शाम 3:30 बजे

शाम 4 बजे से

महिला हैंडबॉल

महिला हॉकी

भारत बनाम चीन

भारत बनाम मलेशिया

India Asian Games 2023