Advertisment

सिफत कौर समरा ने एशियन गेम्स में जीते गोल्ड के साथ 2 मेडल, तोड़ा एशियन गेम्स का ये रिकार्ड

सिफत कौर समरा ने महिलाओं की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा में 469.6 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
सिफत कौर समरा ने एशियन गेम्स का रिकार्ड तोड़ा 
Advertisment

सिफत कौर समरा: भारतीय महिला शूटिंग टीम ने एशियन गेम्स में 27 सितंबर को एक प्रेरणादायक दिन बनाया। हांग्जो में चल रहे एशियन गेम्स के महिला संस्करण में भारतीय महिला टीम ने निशानेबाजी में खेलते हुए 2 स्वर्ण पदक समेत कुल 4 पदक जीते। सिफत कौर समरा ने महिलाओं की व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा में 469.6 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। 

लेकिन मेजबान देश चीन के कियोनग्यू झांग ने 462.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीतकर भारत की झोली में डाल दिया। आशी चोकसी ने 50 मीटर राइफल में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। समरा ने 469.6 का विश्व और गेम रिकॉर्ड स्कोर बनाकर गोल्ड जीता, जबकि चौकसे 451.9 के साथ आठ महिलाओं के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहीं।  इस व्यक्तिगत 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में सिफत कौर समरा ने बेहतरीन निशानेबाजी के साथ स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया। 

सिफत कौर समरा ने एशियन गेम्स का रिकार्ड तोड़ा

सिफत कौर समरा ने फाइनल में अपनी जीत से पहले 594 (600 में से) के कुल स्कोर के साथ एशियाई खेलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसमें चीन की ज़िया शियू 10 के भीतर उच्चतम स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं। चॉक्सी ने कुल 590 के साथ छठा स्थान प्राप्त किया। वहीं, मानिनी कौशिक को 580 अंकों के साथ 18वां स्थान मिला है।

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में मनु भाकर, ईशा सिंह और रिधम सांगवान ने मिलकर स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। कुल 1759 पोडियम फिनिश ने देश को मौजूदा खेल महाकुंभ में चौथा पदक दिलाने में मदद की। आखिरी सीरीज 98 के साथ खत्म करने के बाद मनु क्वालीफायर में शीर्ष पर रहीं। चीनी निशानेबाज ने 1756 अंकों के साथ रजत पदक जीता जबकि दक्षिण कोरियाई निशानेबाज कुल 1742 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। 

भारत की निशानेबाजों की तिकड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 50 मीटर राइफल थर्ड पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक जीतकर शीर्ष पुरस्कार जीता। आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्त कौर समरा कुल 1764 अंकों के साथ पोडियम पर दूसरे स्थान पर रहीं। मेजबान चीन ने 1773 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।

Asian Games 2023 India