Advertisment

भारत की शान नीरज चोपड़ा अब राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे, जानें क्यों ?

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने देश के सभी प्रतिष्ठित एथलीटों को नेशनल गेम्स में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra ( Image Credit: Twitter)

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने देश के सभी प्रतिष्ठित एथलीटों को नेशनल गेम्स में हिस्सा लेना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा इसके बावजूद आगामी राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं लेने वाले हैं।

Advertisment

ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल में ऐतिहासिक जीत के साथ 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा का व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम अब समाप्त हो गया है। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन का साल 2022 का सत्र बेहद ही शानदार रहा है क्योंकि उन्होंने इस दौरान ऐतिहासिक पदक जीते हैं। लेकिन चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान कमर में चोट लग गई, जिसके कारण वह गोल्ड जीतने से चूक गए और सिर्फ उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

अब नीरज ने 29 सितंबर से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों को छोड़कर अगले महत्वपूर्ण सत्र की तैयारी करने का फैसला किया है। उन्होंने राष्ट्रीय खेलों से बाहर होने का यह फैसला अपने कोच डॉ क्लाउस बार्टोनिएट्स से सलाह लेने के बाद किया। नीरज को अगले साल आने वाली कठिन चुनौतियों के लिए आराम करना महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रीय खेलों को छोड़ने पर क्या कहा नीरज ने

Advertisment

नीरज ने कहा, “वर्ष की शुरुआत में मेरे कार्यक्रम के अनुसार, डायमंड लीग सीजन की मेरी आखिरी प्रतियोगिता थी। इसलिए मेरा सीजन ज्यूरिख इवेंट के साथ समाप्त हुआ। हाल ही में राष्ट्रीय खेलों की तारीखों की घोषणा की गई थी। मैंने अपने कोच (डॉ क्लॉस बार्टोनिएट्स) से सलाह ली है और उन्होंने मुझे आराम करने और अगले साल महत्वपूर्ण सत्र के लिए तैयारी करने की सलाह दी है, जिसमें विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल शामिल हैं।”

नीरज ने आगे कहा, "मैं अभी-अभी कमर की चोट से उबरा हूं। अगर मैं ट्रेनिंग करता हूँ और प्रतिस्पर्धा करता हूं, तो यह मेरे लिए जोखिम भरा हो सकता है।"

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है। उन्होंने हाल ही में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। नीरज 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर डायमंड लीग ट्राफी जीतने वाले पहले भारतीय भी बने हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2017 और 2018 में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके थे।

India General News