Advertisment

नेशनल गेम्स : वेटलिफ्टिंग में मीराबाई ने जीता गोल्ड तो संजीता ने सिल्वर मेडल किया अपने नाम

नेशनल गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है और शुक्रवार को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने मणिपुर के लिए गोल्ड मेडल जीता।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mirabai Chanu (Image Credit: Twitter)

Mirabai Chanu (Image Credit: Twitter)

नेशनल गेम्स 2022 का आगाज हो चुका है और शुक्रवार को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने मणिपुर के लिए 49 किलोग्राम वर्ग में सबसे अधिक 191 किग्रा ( स्नैच 84 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 107) भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले मीराबाई चानू ने कॉमनवेल्थ गेम्स और टोक्यो ओलंपकि में पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था।

Advertisment

संजीता चानू को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने कुल 187 किग्रा (स्नैच 82 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 105 किग्रा) भार उठाया। इसके अलावा स्नेहा सोरेन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह कुल 169 किग्रा (स्नैच 73 किग्रा, क्लीन एंड जर्क 96 किग्रा) भार उठा सकी।

'मणिपुर का प्रतिनिधित्व करना गर्व का क्षण'

दूसरी बार नेशनल गेम्स में भाग लेते हुए मीराबाई चानू ने बताया कि वह अपनी बाई कलाई में चोट का इलाज कर रही थी, जिसके कारण वह अपने तीसरे प्रयास के लिए नहीं आई। उन्होंने कहा कि, 'हाल ही में एनआईएस पटिलाया में प्रशिक्षण के दौरान मेरा बाईं कलाई चोटिल हो गया था, जिसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि मैं इसे अधिक जोखिम में न डालूं।

उन्होंने आगे कहा कि, 'नेशनल गेम्स में मणिपुर का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व का पल है। और जब मुझे उद्घाटन समारोह में दल का नेतृत्व करने को कहा गया तो उत्साह दोगुना हो गया। आमतौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल होना थोड़ा हेक्टिक होता है, क्योंकि मेरा कार्यक्रम अगले दिन जल्दी शुरू होता है। लेकिन मुझे लगा कि इस बार मुझे खुद को चुनौती देना चाहिए।'

मीराबाई चानू ने कई मौके पर देश के लिए पदक जीता है। उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप 2015 में देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने गोल्ड कोस्ट 2017 में गोल्ड मेडल हासिल किया। उन्होंने 2019 में भी गोल्ड मेडल जीता था। अगर कॉमनवेल्थ गेम्स की बात करें तो मीराबाई ने 2014 ग्लासो में सिल्वर मेडल जीता था।

उन्होंने 2018 में गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल जीता, जबकि बर्मिंघम में 2022 में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

India General News