Advertisment

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने, 89.08 मीटर थ्रो के साथ जीता खिताब

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने।

author-image
Justin Joseph
New Update
Neeraj Chopra (Image Source: Twitter)

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया। वहीं टोक्यो ओलंपिक में रजक पदक जीतने वाले जैकब वाडलेज्च 85.88 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि यूएसए के कर्टिस थॉम्पसन 83.72 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisment

पहला स्थान हासिल करने के साथ ही नीरज चोपड़ा डायमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। हाल ही में नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक दिलाया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं हुए शामिल

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा को चोट लगी थी। इसी चोट की वजह से उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लिया था। वह फाइनल के दौरान अपनी जांघ पर पट्टी लपेटे हुए नजर आए थे। 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज 2022 में भाग नहीं ले सके।

Advertisment

डॉयमंड लीग जीतने वाले पहले भारतीय

नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले डिस्कस थ्रो में विकास गौड़ा डायमंड लीग में शीर्ष तीन में रहने वाले एकमात्र भारतीय हैं। गौड़ा दो बार 2012 न्यूयार्क में और 2014 दोहा में दूसरे और 2015 शंघाई और यूजीन में दो मौकों पर तीसरे स्थान पर रहे थे।

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने 7 और 8 सितंबर को ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने। इसके अलावा उन्होंने बुडापेस्ट, हंगरी में 2023 विश्व चैंपियनशिप के लिए भी 85.20 मीटर क्वालीफाइंग मार्क को पारकर क्वालीफाई किया।

India General News