Advertisment

नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में बनाया नया कीर्तिमान, अपने ही नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में चल रहे पावो नुरमी गेम्स में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Neeraj Chopra (Image Source: Twitter)

टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने मंगलवार को फिनलैंड में चल रहे पावो नुरमी गेम्स में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। 24 वर्षीय नीरज ने 89.30 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने अपने 88.07 मीटर तक भाला फेंककर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisment

नीरज चोपड़ा की थ्रो की बात करें तो उन्होंने मंगलवार को 86.92 मीटर थ्रो के साथ शानदार शुरुआत की। अगले ही थ्रो में उन्होंने 89.30 मीटर का थ्रो फेंक सबको चौंका दिया। उनके इस थ्रो ने पिछले साल मार्च में पटियाला में बनाए गए 88.07 मीटर के उनके नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्टार जेवलिन थ्रोअर के अगले तीन प्रयास विफल रहे और अंतिम प्रयास 85.85 मीटर का रहा।

भारतीय स्टार 90 मीटर की दूरी को पार नहीं कर सके और केवल 0.70 मीटर से पीछे रह गए। अपने सबसे लंबे थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा पावो नुरमी गेम्स में दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फिनलैंड के 25 वर्षीय ओलिवर हेलांडेर ने 89.83 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता।

वहीं मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, जिन्होंने दोहा डायमंड लीग जीतने के लिए 93.07 मीटर का थ्रो फेंका था, तीसरे स्थान पर रहे। उनके नाम 86.03 मीटर थ्रो रहा।

Advertisment

नीरज चोपड़ा के इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने उनके तारीफ में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर के नए नेशनल रिकॉर्ड थ्रो के साथ रजत पदक जीता। हम इस सीजन में विभिन्न आयोजनों में कई उच्च प्रदर्शन देख सकते हैं। आगे और उम्मीद है।'

 

India General News