Advertisment

नीरज चोपड़ा ने 89.94 मीटर भाला फेंककर अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा, डायमंड लीग में जीता सिल्वर मेडल

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर जेवलिन थ्रो के साथ अपने पिछले नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra ( Image Credit: Twitter)

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से कमाल किया है। वह एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं और डायमंड लीग में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 89.94 मीटर थ्रो के साथ पावे नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

Advertisment

89.94 मीटर जेवलिन थ्रो के साथ तोड़ा अपना नेशनल रिकॉर्ड

स्टॉकहोम में खेली गई डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर जेवलिन थ्रो के साथ अपने पिछले नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि, उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसके बाद डायमंड लीग के दौरान नीरज चोपड़ा ने पांच प्रयास किए, जिसमें दूसरे प्रयास में 84.37 मीटर, तीसरे में 87.46 मीटर, चौथे में 84.77 मीटर, पांचवें में 86.67 और आखिरी में 86.84 मीटर की दूरी तय की।

 

बहरहाल, एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककरि गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर थ्रो के साथ कास्य पदक जीता। इससे पहले नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में खेले गए पावो नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा का जन्म हरिणाया के पानीपत जिले में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई भारतीय विद्या निकेतन स्कूल, भालसी से की। प्रारंभिक पढ़ाई पूरी करने के बाद नीरज ने चंडीगढ़ के एक बीबीए कॉलेज में प्रवेश लिया और वहीं से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।

नीरज चोपड़ा ने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। इससे पहले उन्होंने 2018 में इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड जीत था। वह एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इससे पहले 1982 में गुरतेज सिंह ब्रॉन्ज मेडल जीता था। एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने जेवलिन थ्रो में अब तक सिर्फ दो मेडल ही जीते हैं।

India General News