Advertisment

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। वह 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर डायमंड लीग ट्राफी जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra ( Image Credit: Twitter)

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। नीरज 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर डायमंड लीग ट्राफी जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2018 में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सके थे।

Advertisment

नीरज चोपड़ा ने फाइनल की शुरुआत फाउल के साथ की, लेकिन अगले ही प्रयास में उन्होंने 88.44 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल कर लिया। तीसरे प्रयास में 88 मीटर दूर भाला फेंका। इसके बाद उन्होंने क्रमश: 86.11 मीटर, 87 मीटर और 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।

फाइनल में नीरज चोपड़ा के बाद चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच 86.94 मीटर थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि जर्मनी के जूलियन वेबर 83.73 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं

Advertisment

बता दें कि भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के लिए पिछले कुछ साल काफी शानदार रहे हैं। 2018 में उन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता। फिर 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उसके बाद 2021 ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा उन्होंने इस साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक पर कब्जा जमाया।

चोट के कारण नीरज चोपड़ा इस साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाए। तब उन्होंने शानदार वापसी और डायमंड लीग जीतने की इच्छा जताई थी। और अब चोट के कारण एक महीने तक खेल से दूर रहने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है। 26 जुलाई को उन्होंने लुसाने में डायमंड लीग का खिताब जीता और अब वह ज्यूरिख डायमंड लीग के चैंपियन बने हैं।

India General News