Advertisment

वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, 88.39 मीटर थ्रो के साथ किया क्वालीफाई

नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में क्वालीफाई किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Neeraj Chopra (Image Source: Twitter)

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार फाइनल में क्वालीफाई किया है। उन्होंने 88.39 मीटर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Advertisment

पदक के प्रबल दावेदार 24 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने गुरुवार को मेन्स इवेंट के भाला फेंक ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड की शुरुआत की और करियर का सर्वेश्रेष्ठ भाला फेंक फेंककर 88.39 मीटर की दूरी तय की। वहीं गत चैम्पियन एंडरसन पीटर्स और एक अन्य भारतीय रोहित यादव ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

चैंपियनशिप में 24 जुलाई को गोल्ड के लिए जंग

मेन्स इवेंट के 34 जेवलिन थ्रोअर में से नीरज चोपड़ा के सहित 12 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अब चैंपियनशिप में गोल्ड के लिए 12 एथलीट्स के बीच रविवार 24 जुलाई को जंग देखने को मिलेगी। नीरज के साथ चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने पहले प्रयास में 85.23 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।

Advertisment

इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2017 लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद में प्रतिस्पर्धा की थी, लेकिन 82.26 मीटर भाला फेंकने के साथ 83 मीटर के आटोमैटिक क्वालीफिकेशन से कुछ कम रह गए। वह दोहा में 2019 वर्ल्ड चैंपियनशिप से भी चूक गए, क्योंकि वह कोहनी की सर्जरी से उबर रहे थे।

नीरज चोपड़ा ने हाल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो बार अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन में सुधार किया। नीरज ने 14 जून को फिनलैंड में पावो नुर्मी गेम्स में 89.30 मीट और 30 जून को डॉयमंड लीग में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका।

 

India Commonwealth Games 2022