नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, बस इतनी दूसरी से चुके गोल्ड

नीरज के प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स ने पहले ही प्रयास में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंककर नीरज पर दबाव बना दिया। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, बस इतनी दूसरी से चुके गोल्ड

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के ओलंपिक चैंपियन एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार यानि 24 जुलाई को मेडल जीतकर रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया।

मेडल जीतने के साथ रचा इतिहास 

Advertisment

नीरज इस टूर्नामेंट के इतिहास में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट भी बन गए हैं। नीरज से पहले भारत के पास एक ही मेडल था। महिला दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने साल 2003 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इतिहास में अपना नाम दर्ज किया था।

नीरज ने चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकर सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। दूसरी ओर भारत के रोहित यादव ने फाइनल में 10वां स्थान हासिल किया। वह तीसरे राउंड के बाद बाहर हो गए, उन्होंने पहले राउंड में 77.96, दूसरे राउंड में 78.05 और तीसरे राउंड में 78.72 मीटर दूर भाला फेंका।

इस तरह था ओलंपिक चैंपियन नीरज का मुकाबला

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में फेल हो गए थे। उनके पहले थ्रो को फाउल घोषित किया गया। उसके बाद चोपड़ा ने दूसरे राउंड में 82.39 मीटर दूर भाला फेंका।

Advertisment

नीरज के प्रतिद्वंद्वी एंडरसन पीटर्स ने पहले ही प्रयास में 90.21 मीटर और दूसरे राउंड में 90.46 दूर भाला फेंककर नीरज पर दबाव बना दिया।

इसके बाद नीरज ने तीसरे और चौथे राउंड में लगातार अपने प्रदर्शन को सुधारा। वह तीसरे राउंड में 86.37 और चौथे राउंड में 88.13 मीटर दूर भाला फेंकने में सफल रहे। लेकिन नीरज पांचवें राउंड में फिरसे फेल हो गए।

पीटर्स का बेस्ट थ्रो 90.54 मीटर का था और इसके साथ ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

नीरज के सभी थ्रो 

Advertisment
  • पहला थ्रो- फाउल
  • दूसरा थ्रो- 82.39 मीटर
  • तीसरा थ्रो- 86.37 मीटर
  • चौथा थ्रो- 88.13 मीटर
  • पांचवा थ्रो- फाउल
  • छठा थ्रो- फाउल

नीरज चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था और भारत का सर ऊंचा किया था। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। नीरज लगातार शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं।

नीरज के जीत में मनाया जा रहा जश्न 

रविवार को नीरज की जीत की खुशी में उनके गाँव में मिठाई बांटी गई। बेटे की जीत की खुशी में घर में कार्यक्रम भी रखा गया है। साथ ही हवन यज्ञ भी कराया जाएगा।

India General News