Advertisment

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की बादशाहत खत्म, इस खिलाड़ी ने चटाई धूल

भारत और दुनिया के शीर्ष भाला फेंक यानि जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग प्रतियोगिता के अंतिम दौर में दूसरा स्थान हासिल किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra ( Image Credit: Twitter)

भारत और दुनिया के शीर्ष भाला फेंक यानि जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग प्रतियोगिता के अंतिम दौर में दूसरा स्थान हासिल किया है। अमेरिका के यूजीन शहर में खेले गए डायमंड लीग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में नीरज ने 83.80 मीटर भाला फेंका। चेक रीपब्लिक के जैकब वाडलेच ने 84.23 मीटर की दूरी के साथ भाला फेंक का खिताब जीता। जैकब ने नीरज को महज 0.44 मीटर के अंतर से हराकर यह खिताब जीता।

जानें नीरज चोपड़ा को मिले कितने रूपये?

वहीं, उपविजेता नीरज चोपड़ा को पुरस्कार राशि के रूप में 12,000 डॉलर (करीब 10 लाख रुपये) की राशि मिली है। इससे पहले, नीरज ने दोहा में डायमंड लीग और लॉसन डायमंड लीग जीतने के साथ-साथ 10,000 डॉलर (लगभग 8.3 लाख रुपये) जीते थे। ज्यूरिख में खेले गए टूर्नामेंट में उपविजेता रहने के साथ-साथ उन्होंने 6,000 डॉलर (करीब 5 लाख रुपये) का इनाम भी जीता।

डायमंड लीग फाइनल में नीरज अपनी सामान्य लय में नहीं थे। साथ ही उनके दो प्रयास विफल रहे। जबकि बाकी तीन प्रयासों में नीरज अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके. जैकब वाडलेच ने पहले थ्रो से ही अपनी बढ़त बरकरार रखी और खिताब जीत लिया।

डायमंड लीग 2023 के फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन

पहला प्रयास: फाउल

दूसरा प्रयास: 83.80 मीटर

तीसरा प्रयास: 81.37

चौथा प्रयास: फाउल

पांचवां प्रयास: 80.74 मीटर

छठा प्रयास: 80.90 मीटर

डायमंड लीग फाइनल में शीर्ष 6 खिलाड़ियों का प्रदर्शन

जैकब वाडलेच (चेक रिपब्लिक) : 84.24 मीटर

नीरज चोपड़ा (भारत) : 83.80 मीटर

ओलिवर हेलैंडर (फिनलैंड) : 83.74 मीटर

एंड्रियन मेरडारे (मोल्दोवा) : 81.79 मीटर

कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) : 77.01 मीटर

एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) : 74.71 मीटर

Cricket News India