भारतीय कुश्ती में बड़ा दंगल मच चुका है। भारतीय दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवान लगातार दूसरे दिन जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) और प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मौन धरने पर बैठे हुए हैं।
फेडरेशन की लापरवाही के साथ-साथ विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह और महिला कैंप के लिए नियुक्त किए जाने वाले कोचों पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
पहलवानों की इज्जत नहीं करता फेडरेशन
विनेश फोगाट ने बताया कि जब वह टोक्यो ओलंपिक में हार गई थी तब WFI के प्रमुख ने उन्हें खोटा सिक्का कहकर अपमानित किया था। इसके साथ ही पहलवानों ने WFI द्वारा अपने मनमानी नियमों के माध्यम से उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है।
WFI प्रमुख ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दिया बयान
अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों का जवाब देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ये सभी झूठे आरोप हैं। उन्होंने कहा कि 97 फीसदी खिलाड़ी महासंघ के साथ हैं जबकि कुछ पहलवानों पर धरने पर बैठने का दबाव डाला गया। उन्होंने कहा कि जो पहलवान विरोध कर रहे हैं वे अपनी उम्र के कारण ओलंपिक पदक नहीं जीत सकते हैं, इसलिए वे उत्तेजित हैं और विरोध कर रहे हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह से बजरंग पुनिया ने मांगी मदद
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया ने जहां पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मदद करने और महासंघ के प्रमुख को बर्खास्त करने के लिए कहा, वहीं पहलवान दिव्या काकरान बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आईं और कहा कि वह महिला शिविर का हिस्सा रही हैं और उन्होंने यौन उत्पीड़न का ऐसा कोई मामला नहीं देखा।
यह केस धीरे-धीरे उलझता जा रहा है और लोगों के समझ में नहीं आ रहा कि कौन सच बोल रहा और कौन नहीं। ऐसे में केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों पर WFI से स्पष्टीकरण मांगा है और अगले 72 घंटों के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया है। तब तक के लिए महिला राष्ट्रीय कोचिंग कैंप को रद्द कर दिया गया है।
देखें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने क्या ट्वीट किया
खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। #BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident@PMOIndia @AmitShah @narendramodi
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) January 18, 2023
खिलाड़ी पूरी मेहनत कर के देश को मेडल दिलाता हैं लेकिन फेडरेशन ने हमें नीचा दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। मनचाहे क़ायदे क़ानून लगा कर खिलाड़ियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। #BoycottWFIPresident#BoycottWrestlingPresident @narendramodi @AmitShah @PMOIndia
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
फेडरेशन का काम खिलाड़ियों का साथ देना, उनकी खेल की जरूरतों का ध्यान रखना होता है। कोई समस्या हो तो उसका निदान करना होता है। लेकिन अगर फेडरेशन ही समस्या खड़ी करे तो क्या किया जाए?
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) January 18, 2023
अब लड़ना पड़ेगा, हम पीछे नहीं हटेंगे । #BoycottWFIPresident#BotcottWrestlingPresident
#BoycottWFIPresident @PMOIndia @IndiaSports @Anurag_Office @ianuragthakur
— Chaudhary Manoj Malik B+ (@djmalik019) January 18, 2023
शोषण करना बंद करो
हम अपने खिलाड़ियों के साथ है @BajrangPunia @Phogat_Vinesh @SakshiMalik @saritamor3 @DeepaAthlete pic.twitter.com/dQZ1IM27dg