Advertisment

BATC: मिथुन मंजूनाथ ने आखिरी मैच जीतकर भारतीय पुरुष टीम को दिलाई महत्वपूर्व जीत

मिथुन मंजूनाथ ने आखिरी एकल मैच जीतकर भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को हांगकांग के खिलाफ महत्वपूर्व मुकाबले में विजयी बनाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Mithun Manjunath. (Photo Source: Twitter/Badminton Asia)

Mithun Manjunath. (Photo Source: Twitter/Badminton Asia)

लक्ष्य सेन की अगुवाई में भारतीय पुरुष टीम इस वक्त मलेशिया में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाड़ियों को चुना गया है लेकिन यह प्रयोग पहले ही मैच में पूरी तरह विफल रहा, जब भारत को दक्षिण कोरिया के हाथों 0-5 से शर्मानक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम ने वापसी करते हुए दूसरे ग्रुप मुकाबले में हांगकांग को 3-2 से मात दी, जिसमें मिथुन मंजूनाथ का बड़ा हाथ था।

Advertisment

मिथुन मंजूनाथ ने आखिरी मैच जीतकर भारतीय टीम को विजयी बनाया

दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना मैच हारने वाले वर्ल्ड नंबर 13 लक्ष्य सेन ने हांगकांग के खिलाफ शुरुआती मैच 21-19, 21-10 से आसानी से अपने नाम करते भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इतने अच्छे आगाज के बाद लौ चेऊक हिम और ली चुन हेई ने 20-22, 21-15, 21-18 से मंजीत सिंह ख्वैराकपम और डिंगकू सिंह कोंथौजम को मात देकर टाई को 1-1 कर दिया।

उम्मीद थी कि BWF ओडिशा ओपन सुपर 100 के विजेता किरन जॉर्ज अपना मुकाबला जीतकर भारत को फिर बढ़त दिला पाएंगे, लेकिन वे चैन यिन चाक के खिलाफ 13-21, 21-17, 9-21 से पराजित हो गए। इसके बाद हरिहरन अमसाकरुणां और रुबन रेथिनासभापति की युवा जोड़ी ने अपनी जान झोंक दी और 21-17, 21-16 से दूसरा युगल मैच जीतकर टाई को 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

Advertisment

अब मिथुन मंजूनाथ के ऊपर सभी भारतीयों की नजरें थीं कि वे आखिरी एकल जीतकर भारत को टूर्नामेंट में बनाए रखें और उन्होंने बिल्कुल वैसा ही किया। मंजूनाथ ने जेसन गुनावां को कड़े मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-11 से मात देते हुए टाई को 3-2 से भारत के पाले में रख दिया।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर टीम इंडिया फिलहाल ग्रुप A में एक जीत व एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। यदि भारत को अगले दौर में जगह बनानी है तो उसे ग्रुप में अपना आखिरी मुकाबला तीन बार की विजेता इंडोनेशिया के खिलाफ शुक्रवार 18 फरवरी को हर हाल में जीतना होगा। साथ ही उसे उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण कोरिया अपना अंतिम मैच हांगकांग के खिलाफ हार जाए।

India General News