BATC: अष्मिता चालिहा-तारा शाह की जुझारू जीत, लेकिन भारतीय महिला टीम को झेलनी पड़ी हार

अष्मिता चालिहा और तारा शाह ने जरूर अपने मुकाबले जीते लेकिन भारतीय महिला बैडमिंटन टीम को मलेशिया ने मात दे दी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ashmita Chaliha and Tara Shah. (Photo Source: Twitter/Badminton Asia)

Ashmita Chaliha and Tara Shah. (Photo Source: Twitter/Badminton Asia)

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने इस साल एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए युवा टीमों का चयन किया ताकि भविष्य के खिलाड़ी तैयार हो सकें। पीवी सिंधु और साइना नेहवाल के बाद अगली महिला खिलाड़ी को ढूंढने के लिए युवा कंधों पर भरोसा जताया गया है, जिसमें उन्हें कुछ हद तक आशा की किरण नजर आ रही है। युवा भारतीय महिला टीम को अपने पहले ग्रुप मैच में मेजबान मलेशिया के खिलाफ हार मिली, लेकिन एकल खिलाड़ियों ने जुझारू प्रदर्शन किया।

अष्मिता चालिहा, तारा शाह की शानदार जीत, लेकिन टीम हारी

Advertisment

सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 की उपविजेता मालविका बंसोड़ की गैर-मौजूदगी में वर्ल्ड नंबर 56 आकर्षि कश्यप ने पहले ग्रुप मैच का आगाज किया, जिसमें उन्हें मलेशिया की किसोना सेल्वादुरे के हाथों 16-21, 21-18, 16-21 की हार मिली। इसके बाद ख़ुशी गुप्ता और मेहरीन रिजा की भारतीय जोड़ी को बड़ी आसानी से वालेरी सियो और पियर्ली तान ने 21-1, 21-6 से मात दी।

टाई का स्कोर 2-0 होने से ऐसा लग रहा था कि पुरुष टीम की तरह महिलाओं का भी सूपड़ा साफ हो जाएगा लेकिन अष्मिता चालिहा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सिती नूरशहीनी को 21-11, 21-19 को आधे घंटे में हराकर भारत की मुकाबले में वापसी कराई। हालांकि, उनकी मेहनत पर पानी फिर गया जब अरुल बाला राधाकृष्णन और निला वल्लुवन की जोड़ी 10-21, 12-21 से हार गई।

आखिर महिला एकल में 2020 की हंगेरियन इंटरनेशनल जूनियर चैंपियनशिप विजेता तारा शाह ने शानदार खेल दिखाया। अंडर-15 एशिया जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली तारा ने मयिषा मोहम्मद खैरुल को 21-16, 21-15 से मात देते हुए भारत को अहम मैच जिताया जिससे टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाने

Advertisment

भारतीय महिला टीम का अगला ग्रुप मैच गत विजेता जापान से 18 फरवरी को होगा। चूंकि, मेजबान मलेशिया ने अपने दोनों ग्रुप मुकाबले जीत लिए हैं इसलिए उनका अगले दौर में पहुंचना निश्चित हो गया है। वहीं, टीम इंडिया को जापान को किसी भी हालत में हराना होगा ताकि वे नॉकऑउट दौर पर जगह बना सकें।

India General News