बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के 2022 सीजन का आगाज भारत में तीन टूर्नामेंट के साथ हुआ। इन सभी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें कई युवा शटलर भी शामिल हैं। वहीं, इस सप्ताह जर्मन ओपन सुपर 300 शुरू हुआ है जिसमें युवा लक्ष्य सेन ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए वर्ल्ड नंबर-5 एंथोनी गिंटिंग पर जीत दर्ज की और क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर-5 गिंटिंग को रौंदा
लक्ष्य का इस सीजन इंडिया ओपन सुपर 500 जीतने के बाद यह पहला टूर्नामेंट है और उन्होंने एक और कारनामा करते हुए टॉप-5 रैंक खिलाड़ी पर अपनी पहली जीत हासिल की। पूरे मैच में ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि लक्ष्य किसी परेशानी में पड़े हों। उन्होंने बड़ी ही आसानी से गिंटिंग को 21-7, 21-9 से धराशायी करते हुए अंतिम-8 में प्रवेश किया। अब उनका सामना हमवतन एचएस प्रणॉय से होगा जिसे जीतकर वे सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेंगे।
वर्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और आठवीं वरीय किदाम्बी श्रीकांत को चीन के लु गुआंग जू को मात देने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण इंडिया ओपन सुपर 500 से नाम वापस लेने के बाद यहां जर्मनी में श्रीकांत लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुआंग जू को 21-16, 21-23, 21-18 से मात दी और शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से अंतिम-8 में भिड़ंत पक्की की।
अन्य मैचों में एचएस प्रणॉय ने हांगकांग के ली चेऊक यीयू को कड़े मुकाबले में 21-19, 24-22 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। वहीं, पुरुष युगल में भारतीय जोड़ी कृष्णा और विष्णुवर्धन ने हमवतन ईशान भटनागर और साई प्रतीक को एक घंटे और तीन मिनट में 23-21, 16-21, 21-14 से मात देकर क्वार्टरफाइनल का टिकट कटाया।
पीवी सिंधु, साइना नेहवाल को मिली करारी हार
दो बार की ओलंपिक पदकधारी भारत की स्टार पीवी सिंधु को चीन ने झांग यी मान ने 55 मिनट में 14-21, 21-15, 14-21 से हराकर उलटफेर किया। वहीं, लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का खराब प्रदर्शन यहां भी जारी रहा और उन्हें आठवीं वरीय थाईलैंड की रैचेनॉक इंतानोन ने 21-10, 21-15 से परास्त किया।