in

थॉमस कप में भारतीय पुरुष बैंडमिंटन टीम ने नीदरलैंड को हराकर की विजयी शुरुआत

भारत ने नीदरलैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप किया।

Kidambi Srikanth. (Photo via Getty Images)
Kidambi Srikanth. (Photo via Getty Images)

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने अपने शुरुआती ग्रुप सी मुकाबले में नीदरलैंड को 5-0 से हराकर थॉमस कप में विजयी शुरुआत की। पहले मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने जोरान क्वील को हराया, जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने रूबेन जिल और टाइस वैन डेर लेक को मात दी। इसके अलावा बी साई प्रणीत ने रॉबिन मेसमैन को और एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने एंडी बुइज्क और ब्रायन वासिंक को हराया। अंतिम में समीर वर्मा ने गिज ड्यूज को हराकर क्लीन स्वीप किया।

भारत ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया

रविवार रात पुरुष एकल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने जोरान क्वील को 21-12, 21-14 से हराया। वहीं, सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की युगल जोड़ी ने डच जोड़ी रूबेन जिल और टाइस वैन डेर लेक को 21-19 से मात दी। इसके साथ ही भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली।

इसके बाद विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत ने दूसरे एकल मुकाबले में रॉबिन मेसमैन को 21-4, 21-12 से हराकर भारत को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी। दूसरे युगल मुकाबले में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने एंडी बुइज्क और ब्रायन वासिंक को 21-12, 21-13 से मात दी। वहीं, तीसरे और अंतिम एकल मैच में समीर वर्मा ने गिज ड्यूज को 21-6, 21-11 से हराकर क्लीन स्वीप किया।

उबेर कप में भारत ने स्पेन पर 3-2 से जीत दर्ज की

इससे पहले रविवार को स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को चोटिल होने की वजह से अपने शुरुआती मैच के बीच में ही हटना पड़ा, लेकिन भारत की युवा ब्रिगेड ने रविवार को उबेर कप के अपने पहले मैच में स्पेन पर 3-2 से जीत दर्ज कर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

भारत की पुरुष टीम मंगलवार को थॉमस कप में ताहिती में एक और कमजोर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलेगी, जबकि भारतीय महिला शटलर ग्रुप बी में स्कॉटलैंड से भिड़ेंगी।

Mitchell Marsh. (Photo Source: Getty Images

टी-20 वर्ल्ड कप में यदि मुझे नंबर-3 पर खेलने का मौका मिलता है तो मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार हूं – मिचल मार्श

Bangladesh Cricket Team jersey. (Photo Source: Saif Hasnat/Twitter)

टी20 विश्व कप 2021 के लिए बांग्लादेश ने लॉन्च की नई जर्सी