Advertisment

भारत ने 14 बार की विजेता इंडोनेशिया को एकतरफा शिकस्त देकर पहली बार जीता थॉमस कप खिताब

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ऐतिहासिक और दमदार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशिया को हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीता।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Indian men's badminton team after winning Thomas Cup. (Photo Source: Twitter)

Indian men's badminton team after winning Thomas Cup. (Photo Source: Twitter)

कहते हैं जिनके अंदर जज्बा और जुनून होता है, वो कुछ भी हासिल कर सकते हैं। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 15 मई 2022 को अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन से इस कहावत को सच साबित कर दिया। जिस भारत को थॉमस कप के फाइनल में पहुंचने में 73 साल लगे, उसने पहले ही प्रयास में खिताब पर कब्जा जमा लिया। टीम इंडिया ने 14 बार की विजेता इंडोनेशिया को एकतरफा तरीके से 3-0 से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

Advertisment

भारत ने पहला थॉमस कप स्वर्ण पदक जीता

एक तरफ थी पहली बार फाइनल में पहुंची टीम, तो दूसरी ओर इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम। कांटे का मुकाबला होने की पूरी उम्मीद थी और पहले एकल की शुरुआत में वैसा ही दिखा। लक्ष्य सेन और एंथोनी गिंटिंग के बीच अच्छी रैलियां देखने को मिली लेकिन एक बार लय प्राप्त करने के बाद गिंटिंग ने 21-8 से  पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में लक्ष्य ने हार न मानने वाली भावना दिखाते हुए उसे अपने नाम किया।

तीसरे गेम में लक्ष्य आत्मविश्वास प्राप्त कर चुके थे और उन्होंने बखूबी उसका नजारा पेश करते हुए मैच को 8-21, 21-17, 21-16 से जीतकर टीम इंडिया को बेहतरीन आगाज दिलाया। स्टार युगल जोड़ी सात्विक-चिराग ने अपना बेमिसाल प्रदर्शन जारी रखते हुए मोहम्मद अहसान और केविन संजया को 18-21, 23-21, 21-19 से पराजित करते हुए स्वर्ण पदक लगभग भारत की झोली में डाल दिया।

Advertisment

टाई के तीसरे मैच में अनुभवी किदाम्बी श्रीकांत ने अपने पुराने अंदाज में खेलते हुए बिना किसी परेशानी के पहला गेम 21-15 जीत लिया। हालांकि, दूसरे गेम में जोनाथन क्रिस्टी ने भरसक प्रयास किया और अंतिम क्षणों में लम्बी रैलियां खेलीं लेकिन श्रीकांत ने अपना सब कुछ झोंककर भारतीय टीम को ऐतिहासिक खिताब जिताया। जैसे ही श्रीकांत ने 23-21 से दूसरा गेम जीता, पूरा भारतीय खेमा दौड़कर तिरंगा लेकर कोर्ट पर दौड़ पड़ा और जश्न मनाने लगा।

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं:

India General News