in

युवा खिलाड़ियों से लबरेज भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंची

भारत ने स्कॉटलैंड को 4-1 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई।

India defeat Scotland in group B Match. (Photo via Twitter)
India defeat Scotland in group B Match. (Photo via Twitter)

अनुभवी साइना नेहवाल, अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की गैर-मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों से लबरेज भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में स्कॉटलैंड को 4-1 से हराकर उबेर कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। साइना नेहवाल को स्पेन के खिलाफ पहले मैच में चोट लग गई थी, जबकि अश्विनी-सिक्की की जोड़ी को आराम दिया गया।

खराब शुरुआत के बाद भारत ने की वापसी

पहले एकल मुकाबले में भारतीय युवा ब्रिगेड को निराशा हाथ लगी जब मालविका बंसोड़ को क्रिस्टी गिलमोर के हाथों 13-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, मालविका ने बीच-बीच में कुछ अच्छे अंक जुटाए लेकिन वो गिलमोर की चुनौती से पार नहीं पा सकीं। इसके बाद अदिति भट्ट ने मुकाबले में भारत की वापसी कराते हुए दूसरे एकल में राशेल सुगडेन को 21-14, 21-8 से मात दी।

तनीषा क्रिस्टो और रितुपर्णा पांडा की युगल जोड़ी ने जूली मैकपर्सन और कायरा टोरेंस को 21-11, 21-8 से हराकर भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। इस टाई के तीसरे एकल में 16 वर्षीय तस्नीम मीर ने लॉरेन मिडलटन को एकतरफा मुकाबले में 21-15, 21-6 से हराकर भारत की जीत तय कर दी।

वहीं, अंतिम युगल मैच में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने कड़े मुकाबले में गिलमोर और एलिनोर ओडोनेल को 21-8,19-21, 21-10 से हराकर इस टाई में भारत को 4-1 से जीत दिलाई। इस युगल मैच में दोनों जोड़ियों ने लंबी रैलियां खेली जिससे कोर्ट में मौजूद दर्शकों और साथी खिलाड़ियों ने जमकर लुत्फ उठाया।

क्वार्टरफाइनल में किससे होगी भारत की भिड़ंत

लगातार दो ग्रुप मैचों में दो जीत दर्ज कर भारतीय महिला टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। वहीं, अब भारत का आखिरी ग्रुप बी मैच में शीर्ष स्थान पर काबिज थाईलैंड से सामना होगा जो बुधवार को खेला जाएगा। सभी ग्रुप मैच समाप्त होने के बाद क्वार्टरफाइनल के मुकाबले तय हो जाएंगे। भारत दो बार (2014 & 2016) उबेर कप के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और टीम की कोशिश एक बार फिर अंतिम-4 में पहुंचने की होगी।

Imran-Khan-and-Pakistan-T20-World-Cup-squad

बीसीसीआई को लेकर पाक पीएम ने किया कमेंट, कहा- उनके खिलाफ कोई नहीं जा सकता

B Sai Praneeth at 2020 Thomas and Uber Cup. (Photo via Getty Images)

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह