Advertisment

कोरिया ओपन सुपर 500: श्रीकांत, सिंधु की सेमीफाइनल में हार से भारतीय चुनौती समाप्त

कोरिया ओपन सुपर 500 के पुरुष एकल व महिला एकल में किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु की हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त हुई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PV Sindhu & Kidambi Srikanth. (Photo Source: Google)

PV Sindhu & Kidambi Srikanth. (Photo Source: Google)

भारत के दो स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु का BWF 2022 सीजन में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने इस साल अब तक सैयद मोदी सुपर 300 और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीता है, वहीं श्रीकांत भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, कोरिया ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में इन दोनों ही खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा जिससे इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई।

Advertisment

किदांबी श्रीकांत नहीं ले पाए स्विस ओपन की हार का बदला

किदांबी श्रीकांत का अंतिम-4 में सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के साथ था, जिनके खिलाफ स्विस ओपन में भारतीय खिलाड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। अब यहां जीत दर्ज कर उस हार का बदला लेने का सुनहरा मौका था लेकिन क्रिस्टी ने श्रीकांत को 21-19, 21-16 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

पहले गेम में ब्रेक पर श्रीकांत 11-8 से आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद वे अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए और क्रिस्टी ने अपने खेल का स्तर बढ़ाते हुए इसे 21-19 से अपने नाम कर लिया। वहीं, दूसरे गेम में तो जोनाथन ने किदांबी को कोई मौका नहीं दिया और बड़ी आसानी से इसे 21-16 से अपनी झोली में डाल लिया।

Advertisment

पीवी सिंधु का आन सियोंग के खिलाफ हार का सिलसिला बरकरार

भारत के नजरिए से दूसरे सेमीफाइनल में पीवी सिंधु के सामने कोरिया की आन सियोंग की चुनौती थी, जिनके खिलाफ पुसरला को अपनी पहली जीत की तलाश थी। हालांकि, आन सियोंग ने सिंधु को 49 मिनट तक चले इस मैच में 21-14, 21-17 से पराजित कर कोरिया ओपन में महिला एकल के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। यह सिंधु की आन सियोंग के खिलाफ लगातार चौथी हार है।

Advertisment

दूसरी वरीय सियोंग ने अपनी शानदार फॉर्म का नजारा पेश करते हुए पहले गेम के ब्रेक पर 11-6 की बढ़त बना ली। सिंधु ने यहां से वापसी की कोशिश करते हुए अंक जुटाए लेकिन वे नाकाफी साबित हुए और वे हार गईं। इसके बाद दूसरे गेम में जरूर दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिससे मुकाबला रोचक होने लगा। हालांकि, अंत में आन सियोंग की चुनौती सिंधु के लिए मुश्किल साबित हुई और वे मैच हार गईं।

India General News