Advertisment

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने अपने दूसरे ग्रुप मैच में जीत दर्ज की, साथ ही उन्होंने थॉमस कप 2020 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
B Sai Praneeth at 2020 Thomas and Uber Cup. (Photo via Getty Images)

B Sai Praneeth at 2020 Thomas and Uber Cup. (Photo via Getty Images)

बी साई प्रणीत की अगुवाई में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ताहिती को 5-0 से हराकर 2020 थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना पिछला ग्रुप मैच भी 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल पहुंचा है।

Advertisment

भारत को मिली एकल में शानदार शुरुआत

ताहिती के खिलाफ शुरुआती एकल मुकाबले में भारत के बी साई प्रणीत ने एकतरफा तरीके से अपने विपक्षी खिलाड़ी लुइस ब्यूबोइस को महज 23 मिनट में 21-5, 21-6 से हरा दिया। टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाले प्रणीत को लुइस के सामने बिल्कुल पसीना नहीं बहाना पड़ा। इसके बाद दूसरे एकल में समीर वर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रेमी रॉसी को 21-12, 21-12 से शिकस्त देकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।

वहीं, युवा किरण जॉर्ज ने तीसरे पुरुष एकल मैच में इलायस मौब्लांक को 21-4 और 21-2 से धराशायी किया और भारत को मुकाबले में जीत दिलाई। किरण जॉर्ज ने महज 15 मिनट में यह मैच जीत लिया और भारतीय टीम का क्वार्टरफाइनल में स्थान पुख्ता किया।

Advertisment

युगल मुकाबले में जीती भारतीय पुरुष जोड़ी

कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन की भारतीय युगल जोड़ी ने 21-8, 21-7 से जीत दर्ज की। वहीं, दिन के आखिरी मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मौब्लांक और हीवी यवोनेट को 21-5, 21-3 के अंतर से मात देते हुए भारत को ताहिती के विरुद्ध क्लीन स्वीप करवाया। दोनी ही युगल मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और विपक्षी जोड़ियों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ग्रुप सी में अपना आखिरी मुकाबला खिताब की प्रबल दावेदार चीन के खिलाफ खेलेगी। यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो उसे क्वार्टरफाइनल में आसान ड्रॉ मिलने के आसार हैं। चीन के खिलाफ इस बड़े मुकाबले के लिए पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत की वापसी हो सकती है। आखिरी बार भारत 2010 में थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचा था जहां उसे थाईलैंड से हार मिली थी।

General News