बी साई प्रणीत की अगुवाई में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने ताहिती को 5-0 से हराकर 2020 थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले भारतीय टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ अपना पिछला ग्रुप मैच भी 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल पहुंचा है।
भारत को मिली एकल में शानदार शुरुआत
ताहिती के खिलाफ शुरुआती एकल मुकाबले में भारत के बी साई प्रणीत ने एकतरफा तरीके से अपने विपक्षी खिलाड़ी लुइस ब्यूबोइस को महज 23 मिनट में 21-5, 21-6 से हरा दिया। टोक्यो ओलंपिक के ग्रुप चरण से ही बाहर होने वाले प्रणीत को लुइस के सामने बिल्कुल पसीना नहीं बहाना पड़ा। इसके बाद दूसरे एकल में समीर वर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए रेमी रॉसी को 21-12, 21-12 से शिकस्त देकर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई।
वहीं, युवा किरण जॉर्ज ने तीसरे पुरुष एकल मैच में इलायस मौब्लांक को 21-4 और 21-2 से धराशायी किया और भारत को मुकाबले में जीत दिलाई। किरण जॉर्ज ने महज 15 मिनट में यह मैच जीत लिया और भारतीय टीम का क्वार्टरफाइनल में स्थान पुख्ता किया।
युगल मुकाबले में जीती भारतीय पुरुष जोड़ी
कृष्ण प्रसाद और विष्णु वर्धन की भारतीय युगल जोड़ी ने 21-8, 21-7 से जीत दर्ज की। वहीं, दिन के आखिरी मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने मौब्लांक और हीवी यवोनेट को 21-5, 21-3 के अंतर से मात देते हुए भारत को ताहिती के विरुद्ध क्लीन स्वीप करवाया। दोनी ही युगल मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और विपक्षी जोड़ियों को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ग्रुप सी में अपना आखिरी मुकाबला खिताब की प्रबल दावेदार चीन के खिलाफ खेलेगी। यदि भारत यह मैच जीत लेता है तो उसे क्वार्टरफाइनल में आसान ड्रॉ मिलने के आसार हैं। चीन के खिलाफ इस बड़े मुकाबले के लिए पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 किदाम्बी श्रीकांत की वापसी हो सकती है। आखिरी बार भारत 2010 में थॉमस कप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचा था जहां उसे थाईलैंड से हार मिली थी।