Advertisment

BWF वर्ल्ड टूर रैंकिंग में धुरंधरों को पीछे छोड़ नंबर 1 बनें भारत के एचएस प्रणय, ट्विटर पर मिला ये रिएक्शन

जापान ओपन में क्वार्टरफाइनल मैच में शानदार जीत के बाद एचएस प्रणय फॉर्म में हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और  बेंचमार्क हिट किया है,

author-image
Manoj Kumar
New Update
BWF वर्ल्ड टूर रैंकिंग में धुरंधरों को पीछे छोड़ नंबर 1 बनें भारत के एचएस प्रणय, ट्विटर पर मिला ये रिएक्शन

HS PRANNOY (image source: twitter)

जापान ओपन में क्वार्टरफाइनल मैच में शानदार जीत के बाद एचएस प्रणय फॉर्म में हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और  बेंचमार्क हिट किया है, दरअसल इस अनुभवी भारतीय शटलर ने रेस टू गुआंगझोउ रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने के लिए ज्यादा अंक जमा किए हैं और अब वह नंबर 1 पर हैं। वह मौजूदा विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से एक स्थान आगे हैं।

Advertisment

प्रणय, अपने बेहतरीन फॉर्म के साथ इस सर्किट में सबको प्रभावित कर रहे हैं। हाल के महीनों में उन्होंने केंटो मोमोटा, चाउ टीएन चेन, और लोह कीन यू जैसे टॉप -10 खिलाड़ियों को आसानी से हराया है जो देखने लायक था। क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल में धुआंधार जीत और थॉमस कप में भारत का हीरो बनने के साथ - विश्व का 18वां नंबर का यह खिलाड़ी काफी उथल-पुथल मचा रहा है।

हालांकि इस उथल-पुथल के बीच एक कमी सी है, दरअसल उनकी झोली में इस साल एक भी टाइटल नहीं आया है। प्रणय, अब तक भारतीय शटलरों में सबसे कंसिस्टेंट रहे हैं। प्रणय अभी 58090 पॉइंट लेकर टॉप पर पहुँच गए हैं। बता दें कि BWF वर्ल्ड टूर रैंकिंग टॉप 8 खिलाड़ियों को तय करने के लिए की जाती है, जो साल के अंत में BWF वर्ल्ड टूर फाइनल में भाग लेंगे। इस बार यह फाइनल 14 से 18 दिसंबर 2022 तक चीन के ग्वांगझू में आयोजित होने वाला है।

इस नए रैंकिंग अपडेट के बाद, ट्विटर ने बड़े शानदार अंदाज से इस खबर पर प्रतिक्रिया दी, क्योंकि प्रणय इस सूची में विश्व नंबर 1 और मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन से आगे हैं।

Advertisment

खुद प्रणय अपने टॉप पर आने से काफी खुश हुए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक्सेलसन के दोबारा पोल में टॉप पर आने से पहले उन्हें एक 'स्क्रीनशॉट' लेना चाहिए।

देखें ट्विटर का रिएक्शन

 

General News India