जापान ओपन 2022 में भारतीय खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया है। लक्ष्य सेन और साइना नेहवाल हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं भारत की अब एकमात्र उम्मीद किदांबी श्रीकांत से है। उन्होंने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में कमाल करने वाले लक्ष्य सेन को टूर्नामेंट में हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं साइना नेहवाल का सफर भी टूर्नामेंट में जल्द ही समाप्त हो गया।
साइना नेहवाल-लक्ष्य सेन को मिली हार
लक्ष्य सेन ने जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ पहला सेट 21-18 से जीता, लेकिन इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और बाकी दोनों सेट अपने नाम किया। दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी के हाथों लक्ष्य सेन को 14-21, 13-21 के अंतर से हार मिली।
वहीं साइना नेहवाल भी शीर्ष वरीयता वाली अकाने यामागुची को कोई चुनौती नहीं दे सकी। इस मुकाबले में उन्हें 9-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। साइना का इतना खराब प्रदर्शन रहा कि यह मुकाबला 30 मिनट के अंदर समाप्त हो गया।
मेन्स डबल्स में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को भी ग्यू और किम वोन हो के हाथों 21-19, 21-23, 15-21 से हार मिली। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता गायत्री गोपीचंद और ट्रीसा जॉली को वुमेन्स डबल्स में थाईलैंड की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हराया। उन्हें जोंगकोलफन कितिथाराकुल और राविंदा प्राजोंगजाई से 17-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।
मिक्स्ड डबल्स में भी भारत के हाथ निराशा लगी। जूही देवांगन और वेंकट गौरव प्रसाद की जोड़ी को झेंग सी वेई और हुआंग या कियांग की जोड़ी ने 21-11, 21-10 से हराया।
किदांबी श्रीकांत ने अगले दौर में बनाई जगह
बहरहाल भारत के लिए सिर्फ एक उम्मीद किदांबी श्रीकांत हैं। उन्होंने पांचवीं वरीयता प्राप्त सीड ली 22-20, 23-21 के अंतर से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। महज 37 मिनट के अंदर किदांबी श्रीकांत ने यह मुकाबला अपने नाम किया। अब तक दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के खिलाफ चार बार खेल चुके हैं, लेकिन यह पहली दफा है कि भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की है।