Advertisment

कोरिया ओपन सुपर 500: किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु अंतिम-4 में, सात्विक-चिराग की जोड़ी को मिली संघर्षपूर्ण हार

किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर BWF कोरिया ओपन सुपर 500 के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Kidambi Srikanth. (Photo via Getty Images)

Kidambi Srikanth. (Photo via Getty Images)

बीडब्ल्यूएफ सीजन का कारवां यूरोप से पूर्व दिशा में आगे बढ़ते हुए कोरिया पहुंच गया है जहां फिलहाल कोरिया ओपन सुपर 500 खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मैच पूरे हो गए हैं, जिसके बाद भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों को खुशी और गम दोनों मिले। जहां एक तरफ एकल खिलाड़ियों ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई, वहीं भारत की युगल जोड़ियां अपने-अपने मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

Advertisment

किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु ने किया अंतिम-4 में प्रवेश

पांचवीं वरीय स्टार भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 कोरिया के सोन वान हो को 21-12, 18-21, 21-12 से पराजित कर कोरिया ओपन सुपर 500 के अंतिम-4 में प्रवेश किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से होगा जिन्होंने श्रीकांत को स्विस ओपन में हराया था। क्रिस्टी ने अन्य क्वार्टरफाइनल मैच में स्विस ओपन विजेता विदितसार्न को शिकस्त दी।

तीसरी वरीय पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन के खिलाफ 17वीं जीत दर्ज करते हुए उन्हें 21-10, 21-16 से हराया। सिंधु का सेमीफाइनल में सामना दूसरी वरीय आन से-यंग से होगा। बुसानन ने पहले गेम की शुरुआत में 5-2 से बढ़त बना ली थी लेकिन फिर सिंधु ने अपना दबदबा बना लिया। उसके बाद दूसरे गेम में भी सिंधु का दबदबा बरकरार रहा जिसे भारतीय खिलाड़ी ने 21-16 से अपने नाम कर मैच भी जीत लिया।

Advertisment

सात्विक-चिराग, अश्विनी-सिक्की को मिली हार

तीसरी वरीय सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को स्थानीय जोड़ी कांग मिनयुक और सियो स्यूंगै के हाथों 20-22, 21-18, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वर्ल्ड नंबर-7 भारतीय जोड़ी के पास तीसरे गेम में दो मैच पॉइंट थे लेकिन उन्होंने उस बढ़त को गंवा दिया और मुकाबला हार गए। दूसरी तरफ अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल जोड़ी को कोरिया के योम हाई वोन-बो रियोंग ने 19-21, 17-21 से मात दी।

India General News