Advertisment

लक्ष्य सेन करेंगे बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय टीम की अगुवाई

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए युवा भारतीय टीम का चयन किया है जिसकी अगुवाई लक्ष्य सेन करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Lakshya Sen and Malvika Bansod. (Photo Source: Twitter)

Lakshya Sen and Malvika Bansod. (Photo Source: Twitter)

पिछले कुछ सालों से भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों की शिकायत रही है कि सीनियर खिलाड़ियों के बाद की पीढ़ी से कोई भी उभरकर सामने नहीं आ रहा है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) भी अगली पीढ़ी को ऊपर लाने में असफल साबित हो रही है जो पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, किदाम्बी श्रीकांत आदि की विरासत को आगे ले जाए। इस कमी को पूरा करने के लिए BAI ने बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए युवा भारतीय टीम का चयन किया है जिसकी अगुवाई लक्ष्य सेन करेंगे।

Advertisment

लक्ष्य सेन करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व

बीडब्ल्यूएफ इंडिया ओपन सुपर 500 चैंपियन लक्ष्य सेन और सैयद ओपन इंटरनेशनल के फाइनल में पहुंचने वाली मालविका बंसोड़ को 15-20 फरवरी तक मलेशिया में खेले जाने वाले बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष और महिला टीम का नेतृत्व करना होगा। BAI ने युवा टीम का चयन किया है और सभी अनुभवी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से आराम देने के फैसला किया है।

एसोसिएशन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले महीने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो ऑल इंडिया रैंकिंग टूर्नामेंट में प्रदर्शन को आधार बनाकर टीम चुनी गई है। खिलाड़ियों का चयन इन दो टूर्नामेंट में प्राप्त कुल रैंकिंग अंकों के आधार पर किया गया है।

Advertisment

BAI के सचिव अजय सिंघानिया ने कहा, "हम पिछले कुछ समय से चयन के लिए घरेलू टूर्नामेंटों को आधार बनाए हुए हैं और शीर्ष-25 विश्व रैंकिंग में सीधे खिलाड़ियों का चयन कर रहे हैं। चूंकि अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ी कोविड और चोट से उबर रहे हैं इसलिए यह हमारे लिए बेंच स्ट्रेंथ को एक अच्छा अवसर देने का सही समय है ताकि वे टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाएं।"

पुरुष टीम ने फिलीपींस में खेले गए 2020 संस्करण में कांस्य पदक हासिल किया था, जबकि महिला टीम ने महामारी के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था क्योंकि कई खिलाड़ी इस दौरान यात्रा नहीं करना चाहते थे। पुरुषों में इंडोनेशिया ने खिताब जीता था वहीं महिलाओं में जापान गत विजेता है।

ये रही भारतीय बैडमिंटन टीम:

Advertisment

पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, किरण जॉर्ज,  रघु एम

पुरुष युगल: पीएस रवि कृष्णा/उदय कुमार शंकर प्रसाद, अम्सकरुनन हरिहरन/रुबन कुमार और डिंगकू सिंह कोंटौजम/मनजीत सिंह ख्वैराकपम

महिला एकल: मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा, तारा शाह

महिला युगल: सिमरन सिंघी/खुशी गुप्ता, वी नीला/अरुबाल, आरती सारा सुनील/रिजा महरीन

India General News