Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियाड और थॉमस एवं उबेर कप के लिए लक्ष्य और सिंधु करेंगे भारतीय बैडमिंटन दल का नेतृत्व

आगामी कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और थॉमस एवं उबेर कप के लिए भारतीय बैडमिंटन दल का ऐलान हो गया है जिसकी अगुवाई लक्ष्य और सिंधु करेंगे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Lakshya Sen and PV Sindhu. (Photo Source: Twitter)

Lakshya Sen and PV Sindhu. (Photo Source: Twitter)

भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने आगामी मेगा इवेंट जैसे थॉमस एवं उबेर कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के लिए ट्रायल का आयोजन किया था जिससे इन प्रतियोगिताओं के लिए टीम इंडिया का चयन किया जा सके। छह दिन तक चले ट्रायल के बाद अब संघ ने तीनों प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय बैडमिंटन दल का ऐलान कर दिया है जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम 14 वर्षीय उन्नति हुड्डा का है।

Advertisment

14 वर्षीय उन्नति हुड्डा को मिली भारतीय बैडमिंटन टीम में जगह

रोहतक, हरियाणा की रहने वालीं उन्नति हुड्डा ने इस साल की शुरुआत में BWF ओडिशा ओपन सुपर 100 में महिला एकल का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरी थी। वहीँ, अब ट्रायल में भी उन्होंने शीर्ष-4 में जगह बनाकर एशियन गेम्स के लिए महिला टीम में चयन करवा लिया। वह यह कारनामा करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

BAI ने कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जिस टीम का चयन किया, उसकी अगुवाई वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष एकल खिलाड़ियों लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु करेंगे। पुरुष टीम में अनुभवी किदाम्बी श्रीकांत दूसरे एकल खिलाड़ी, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी तथा बी सुमित रेड्डी शामिल हैं। महिलाओं में सिंघु के अलावा आकर्षी कश्यप, गायत्री गोपीचंद, त्रीसा जॉली और अश्विनी पोनप्पा को जगह मिली है।

Advertisment

वहीं, थॉमस एवं उबेर कप तथा एशियन गेम्स के लिए दोनों टीमों में कुछ और खिलाड़ी शामिल हुए। जहां पुरुषों में एचएस प्रणॉय, प्रियांशु राजावत, एमआर अर्जुन, ध्रुव कपिला, विष्णु वर्धन और कृष्णा प्रसाद को जगह मिली, वहीं महिलाओं में अश्मिता चालिहा, उन्नति हुड्डा, एन सिक्की रेड्डी, तनिषा कैस्ट्रो और श्रुति मिश्रा ने एंट्री की।

ट्रायल के नतीजों की बात करें तो आकर्षी कश्यप ने महिला एकल में शीर्ष स्थान पर अपना अभियान खत्म किया, जबकि उनके बाद अश्मिता चालिहा और उन्नति हुड्डा रहे। महिला युगल में शीर्ष तीन जोड़ियां गायत्री गोपीचंद-त्रीसा जॉली, एन सिक्की रेड्डी-अश्विनी पोनप्पा और तनिषा कैस्ट्रो-श्रुति मिश्रा रहे। पुरुष एकल में प्रियांशु राजावत ने खिताब जीता, जबकि पुरुष युगल में एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला और विष्णु वर्धन-कृष्णा प्रसाद रहे।

दूसरी तरफ, सिंधु, सेन, श्रीकांत और सात्विकसाईराज और शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को शीर्ष-15 में उनकी वर्ल्ड रैंकिंग होने के कारण टीम में सीधे प्रवेश दिया गया। शानदार फॉर्म में चल रहे शटलर एचएस प्रणय को भी अंतरराष्ट्रीय सर्किट में उनके लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सीधे टीम में शामिल किया गया है।

Advertisment

ये रही तीनों मेगा इवेंट के लिए भारतीय बैडमिंटन टीमें:

India General News