पिछले सप्ताह जर्मन ओपन में शीर्ष वरीय विक्टर एक्सेलसन और वर्ल्ड नंबर-5 एंथोनी गिंटिंग को हराकर उलटफेर करने वाले भारत के युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में एक और धमाका किया है। लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-3 डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को संघर्षपूर्ण मुकाबलों में हारकर बाहर होना पड़ा।
लक्ष्य ने इस बार किया एंटोनसेन का शिकार
20 वर्षीय लक्ष्य सेन ने एंटोनसेन को सीधे गेम में 21-16, 21-18 से शिकस्त देकर बेहतरीन तरीके से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। सेन के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं था लेकिन पहला गेम जीतने में उन्हें पसीना नहीं बहाना पड़ा। हालांकि, दूसरे गेम में एक समय वह पिछड़ रहे थे पर उन्होंने शानदार तरीके से वापसी करते हुए जीत दर्ज की। इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने अपने जज्बे और दृण संकल्प का नजारा पेश किया। लक्ष्य का सामना अब चीन के लु गुआंग जु से होगा।
भारत की दो युगल जोड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। पुरुष युगल में सात्विक साईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मर्विन सिडेल को एकतरफा मुकाबले में 21-7, 21-7 से पराजित किया। दूसरी तरफ, महिला युगल में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद इंडोनेशिया के ग्रेसिया पोली और अप्रियनि रहायु के 18-21, 19-14 पर रिटायर्ड हर्ट होने से अंतिम-8 में पहुंचे।
वहीं, भारत के तीन शीर्ष एकल खिलाड़ियों को संघर्षपूण मैचों में शिकस्त भी झेलनी पड़ी। टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु को ताकाहाशी ने 21-19, 16-21, 21-17 से मात दी। इसके बाद साइना नेहवाल ने वर्ल्ड नंबर-2 जापान की अकाने यामागुची को टक्कर दी लेकिन अंत में 14-21, 21-17, 17-21 से हार गईं। वहीं, पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर-5 एंथोनी गिंटिंग ने 9-21, 21-18, 21-19 से पराजित किया।