Advertisment

Malaysia Masters : पीवी सिंधु, प्रणय और श्रीकांत ने मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर-फाइनल में बनाई जगह, लक्ष्य सेन हारे

भारत के स्टार शटलर पीवी सिधु और एचएस प्रणय ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स बैंडिमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

author-image
Justin Joseph
New Update
PV Sindhu

PV Sindhu ( Image Credit: Twitter)

भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने गुरुवार को शानदार जीत कर मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, लेकिन युवा लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनका अभियान समाप्त हो गया है।

Advertisment

भारत की स्टार शटलर व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिधु और एचएस प्रणय ने गुरुवार को मलेशिया मास्टर्स बैंडिमिंटन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. पीवी सिंधू ने गुरुवार को खेले गुए मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को शिकस्त दी। 40 मिनट तक चले मुकाबले उन्होंने  21-16, 21-11 से जीत दर्ज की। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की यी मान हांग से होगी।

युवा लक्ष्य सेन को हार झेलनी पड़ी

दूसरी तरफ एचएस प्रणय को चीन के शी फेंग ली के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। विश्व रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज प्रणय को पहले गेम में हार का सामना करना पड़ा। शी ने उन्हें 21-13 से मात दी। लेकिन इसके बाद प्रणय ने जोरदारा वापसी की और शी फेंग ली को दो सीधे गेमों में 21-16 और 21-11 से मात दी। प्रणय का अब अगला मुकाबला जापान के केंता निशीमोतो के साथ होगा।

वहीं श्रीकांत ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड के कुनलावुत वितिदर्सन के खिलाफ 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ श्रीकांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अब वह इंडोनेशियाके क्रिश्चियन एडिनाडा से भिड़ेंगे। वहीं लक्ष्य सेन हॉगकॉन्ग के एन्गुस नग का लोंग से 14-21, 19-21 से हारकर बाहर हो गए।

India General News