Advertisment

साइना नेहवाल ने बैडमिंटन फेडरेशन पर लगाया उन्हें कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स से जानबूझकर बाहर करने का आरोप

दिग्गज भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने बैडमिंटन फेडरेशन पर आरोप लगाते हुए कहा कि संघ उन्हें कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स से बाहर करना चाहता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Saina Nehwal (Photo via Getty Images)

Saina Nehwal (Photo via Getty Images)

साइना नेहवाल भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि हर टूर्नामेंट में पदक जीते हैं। हालांकि, पिछले 2-3 सालों से वह खराब फॉर्म और चोट से जूझ रही हैं जिसके कारण उनकी रैंकिंग लगातार गिरते जा रही है। वहीं, अब साइना ने बैडमिंटन फेडरेशन पर उन्हें जानबूझकर बड़े टूर्नामेंट से बाहर करने का आरोप लगाया है।

Advertisment

साइना नेहवाल ने BAI पर सवाल उठाए

दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता साइना नेहवाल ने गुरुवार (14 अप्रैल) को ट्विटर पर ट्वीट्स की झड़ी लगाते हुए बैडमिंटन फेडरेशन ऑफ इंडिया (BAI) द्वारा ट्रायल के शेड्यूल पर सवाल उठाए। गौरतलब है कि BAI ने 2 अप्रैल को प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, थॉमस और उबेर कप आदि के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा।

साइना ने कहा कि उन्होंने संघ को सूचित कर दिया था कि वे ट्रायल में भाग नहीं लेंगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे इन मेगा इवेंट में हिस्सा लेना नहीं चाहती हैं। इसके बावजूद फेडरेशन ने ट्रायल का शेड्यूल नहीं बदला जिसको लेकर नेहवाल ने ट्वीट किया, "ऐसी खबरें पढ़कर हैरान हूं कि मैं कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेना चाहती हूं।''

साइना ने आगे कहा, ''तीन सप्ताह तक यूरोप में खेलने के बाद मैं ट्रायल में शामिल नहीं होना चाहती थी। एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मेरा लगातार खेलना संभव नहीं है। इस दौरान चोट लगने का डर होता है। ट्रायल की सूचना भी बहुत कम समय पहले दी गई थी। मैंने इस बारे में भारतीय बैडमिंटन संघ को सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नही दिया। ऐसा लगता है कि वे दोनों टूर्नामेंट में मुझे बाहर रखकर खुश हैं।''

India General News