Advertisment

प्रकाश पादुकोण को मिलेगा बीडब्ल्यूएफ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 प्रकाश पादुकोण को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन की तरफ से लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prakash Padukone. (Photo Source: Getty Images)

Prakash Padukone. (Photo Source: Getty Images)

भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को इस साल बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) की तरफ से प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। BWF परिषद ने पुरस्कार आयोग की सिफारिश के आधार पर पादुकोण को शॉर्टलिस्ट किया है। पूर्व विश्व नंबर 1 और वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय प्रकाश पादुकोण ने खेल में बहुत योगदान दिया है। 2018 में उन्हें BAI के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

Advertisment

मेधावी सेवा पुरस्कार के लिए BWF परिषद ने हरियाणा बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के महासचिव एसए शेट्टी, BAI के उपाध्यक्ष और टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष डॉ ओडी शर्मा तथा BAI के पूर्व उपाध्यक्ष माणिक साहा को नामित किया है।

प्रकाश पादुकोण के अवॉर्ड पर BAI महासचिव का बयान

प्रकाश पादुकोण को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का ऐलान होने के बाद BAI के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, "हमें ख़ुशी है कि BWF ने इस पुरस्कार के जरिए खेल में महान योगदान देने वाले प्रकाश पादुकोण के योगदान का जश्न मनाया है। भारतीय बैडमिंटन आज जहां है, वहां उसे ले जाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

अजय सिंघानिया ने आगे कहा कि, "जब खेल को विकसित करने की बात आती है, तो प्रशासकों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि उन्हें भी खेल में उनके समर्थन और योगदान के लिए पहचाना और सराहा जा रहा है। BAI की ओर से मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि उनके निरंतर समर्थन से हम भारतीय बैडमिंटन को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होंगे।"

सनराइज स्पोर्ट (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बैडमिंटन को उनके निरंतर समर्थन के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। सनराइज स्पोर्ट, पिछले चार वर्षों से BAI का शीर्षक प्रायोजक, दो दशकों से अधिक समय से भारतीय बैडमिंटन के विकास में एक समर्थक और प्रमुख हितधारक रहा है।

जब देश में खेल को समर्थन देने की बात आती है तो इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भी अग्रणी नाम रहा है और इसने देश भर में बैडमिंटन के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंडिया ओपन के दौरान सभी पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र और पट्टिकाएं दी जाएंगी।

General News