स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने साल 2022 का दूसरा खिताब अपने नाम किया, जब वह स्विस ओपन सुपर 300 के महिला एकल की विजेता बनीं। वहीं, एक और भारतीय एचएस प्रणॉय को पुरुष एकल में उपविजेता बनकर संतोष करना पड़ा। इस तरह कुल मिलाकर स्विस ओपन को भारत के नजरिए से अच्छा माना जाएगा क्योंकि सिंधु और प्रणॉय के अलावा किदांबी श्रीकांत भी टूर्नामेंट के अंतिम-4 में पहुंचे थे।
सिंधु ने पार पाई बुसानन की चुनौती
सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से मात देकर महिला एकल का खिताब जीता। सिंधु के लिए यह महत्वपूर्ण जीत है क्योंकि पिछले साल यहां उन्हें स्पेन की कैरोलिना मरीन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा सिंधु ने साल का आगाज सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 जीतकर किया था। सिंधु ने शानदार शुरुआत करते हुए अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी।
हालांकि, फिर बुसानन ने वापसी की छोटी कोशिश की लेकिन वह टोक्यो ओलम्पिक कांस्य पदकधारी भारतीय शटलर को ज्यादा चुनौती पेश नहीं कर पाईं। दूसरे गेम में तो सिंधु ने और बेहतर आगाज किया जहां उन्हें 5-0 की बढ़त मिल गई। इसके बाद उन्होंने बुसानन को जरा सा भी मौका ना देते हुए 21-8 से गेम और मैच जीत लिया।
एचएस प्रणॉय का शानदार विजयी रथ थमा
पूर्व वर्ल्ड नंबर-8 एचएस प्रणॉय का पिछले पांच साल में पहला फाइनल जीतने का सपना अधूरा रह गया। उन्होंने स्विस ओपन पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के हाथों 12-21, 18-21 से शिकस्त मिली। पहले गेम में पिछड़ने के बाद प्रणॉय ने अंतर को कम जरूर किया लेकिन जोनाथन क्रिस्टी उनके लिए कड़ी परीक्षा खड़ी कर रहे थे।
वहीं, दूसरे गेम में प्रणॉय ने बेहतर चुनौती पेश की जिससे क्रिस्टी को भी परेशानी हो रही थी। कुछ देर तक दोनों खिलाड़ी हर अंक को लेकर जूझ रहे थे लेकिन फिर प्रणॉय लम्बी रैलियों में दबाव नहीं झेल पा रहे थे। वहीं, क्रिस्टी ने अपना संयम बनाए रखा और अंत में मैच अपने नाम किया।