भारतीय दल की तरफ से पीवी सिंधु ने बैडमिंटन मैच में गोल्ड मेडल जीता है। सिंधु ने 8 अगस्त को खेले गए महिला एकल फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराकर भारत को गोल्ड दिलाया। इस गोल्ड मेडल को जीतने के बाद सिंधु ने अपने कॉमनवेल्थ गेम्स के करियर में पहला गोल्ड मेडल जीता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक 56 पदक मिल चुके हैं। इनमें 19 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं। इस जीत के साथ ही भारत पांचवें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर पहुँच चुका है। हालांकि भारत टॉप-3 में जगह नहीं बना पाएगा क्योंकि भारत तीसरे स्थान के लिए काफी पीछे है।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत को कम से कम 5 पदक मिलने तय थे, और इनमें से एक गोल्ड मेडल पीवी सिंधु ने दिलवा दिया है। ऐसे में भारत के 60 मेडल के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की समाप्ति कर सकता है।
कैसा रहा सिंधु का मैच
पीवी सिंधु ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले गेम में मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में मिशेल ली ने पहला अंक हासिल किया, लेकिन सिंधु ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दो-तीन जबरदस्त स्मैश लगाए जिसका ली के पास कोई जवाब नहीं था।
सिंधु दूसरे मैच में आक्रामक नजर आई और उन्होंने ली को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने दूसरे गेम को भी 21-13 से अपने नाम कर लिया।
अभी इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद
लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी भारत को स्वर्ण पदक जिता सकती है। टेबल टेनिस में शरथ कमल के पास स्वर्ण और साथियान के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम भी स्वर्ण पदक जीत सकती है।
भारत का आगामी शेड्यूल
बैडमिंटन
पुरुष एकल फाइनल, लक्ष्य सेन बनाम एनजी यंग, दोपहर 2:10 बजे
पुरुष युगल फाइनल, चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बनाम सीन/बेन, अपराह्न 3ः00 बजे
टेबल टेनिस
पुरुष एकल कांस्य पदक मैच, साथियान बनाम पॉल ड्रिंकहॉल
पुरुष एकल स्वर्ण पदक मैच, शरथ कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड, शाम 4:25 बजे
हॉक
पुरुष टीम फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 5ः00 बजे