Advertisment

पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, सिंधु की जीत से भारत को मिली अंकतालिका में बढ़त

बता दें कि राष्ट्रमंडल खेलों के आखिरी दिन भारत को कम से कम पांच पदक मिलने तय हैं। और इनमें से एक गोल्ड मेडल पीवी सिंधु ने दिलवा दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल, सिंधु की जीत से भारत को मिली अंकतालिका में बढ़त

PV Sindhu ( Image Credit: Twitter)

भारतीय दल की तरफ से पीवी सिंधु ने बैडमिंटन मैच में गोल्ड मेडल जीता है। सिंधु ने 8 अगस्त को खेले गए महिला एकल फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराकर भारत को गोल्ड दिलाया। इस गोल्ड मेडल को जीतने के बाद सिंधु ने अपने कॉमनवेल्थ गेम्स के करियर में पहला गोल्ड मेडल जीता है।

Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अब तक 56 पदक मिल चुके हैं। इनमें 19 स्वर्ण, 15 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं। इस जीत के साथ ही भारत पांचवें स्थान से बढ़कर चौथे स्थान पर पहुँच चुका है। हालांकि भारत टॉप-3 में जगह नहीं बना पाएगा क्योंकि भारत तीसरे स्थान के लिए काफी पीछे है।

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत को कम से कम 5 पदक मिलने तय थे, और इनमें से एक गोल्ड मेडल पीवी सिंधु ने दिलवा दिया है। ऐसे में भारत के 60 मेडल के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की समाप्ति कर सकता है।

कैसा रहा सिंधु का मैच 

Advertisment

पीवी सिंधु ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले गेम में  मिशेल ली को 21-15 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरे गेम में मिशेल ली ने पहला अंक हासिल किया, लेकिन सिंधु ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके दो-तीन जबरदस्त स्मैश लगाए जिसका ली के पास कोई जवाब नहीं था।

सिंधु दूसरे मैच में आक्रामक नजर आई और उन्होंने ली को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने दूसरे गेम को भी 21-13 से अपने नाम कर लिया।

Advertisment

अभी इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद 

लक्ष्य सेन और सात्विक चिराग की जोड़ी भारत को स्वर्ण पदक जिता सकती है। टेबल टेनिस में शरथ कमल के पास स्वर्ण और साथियान के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है। इसके अलावा पुरुष हॉकी टीम भी स्वर्ण पदक जीत सकती है।

भारत का आगामी शेड्यूल

बैडमिंटन

पुरुष एकल फाइनल, लक्ष्य सेन बनाम एनजी यंग, दोपहर 2:10 बजे

पुरुष युगल फाइनल, चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी बनाम सीन/बेन, अपराह्न 3ः00 बजे

टेबल टेनिस

पुरुष एकल कांस्य पदक मैच, साथियान बनाम पॉल ड्रिंकहॉल

पुरुष एकल स्वर्ण पदक मैच, शरथ कमल बनाम लियाम पिचफोर्ड, शाम 4:25 बजे

हॉक

पुरुष टीम फाइनल, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शाम 5ः00 बजे

इन खिलाड़ियों ने भारत को दिलाया मेडल 

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी- मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत कमल-श्रीजा अकुला, पीवी सिंधु (बैडमिंटन)।

रजत पदक विजेता खिलाड़ी- संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरत और साथियान, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, सागर।

कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी- गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव घोषाल-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री।

India General News Commonwealth Games 2022 Commonwealth Games