Advertisment

चोट के कारण साइना हटीं, फिर भी उबेर कप के पहले मैच में भारत ने स्पेन को 3-2 से हराया

भारत की युवा ब्रिगेड ने रविवार को उबेर कप के पहले मैच में स्पेन पर 3-2 से जीत दर्ज कर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Saina Nehwal (Photo via Getty Images)

Saina Nehwal (Photo via Getty Images)

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को चोटिल होने की वजह से अपने शुरुआती मैच के बीच में ही हटना पड़ा, लेकिन भारत की युवा ब्रिगेड ने रविवार को उबेर कप के पहले मैच में स्पेन पर 3-2 से जीत दर्ज कर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

Advertisment

भारतीय टीम के लिए लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने चुनौतीपूर्ण शुरुआत की। हालांकि, स्पेन की क्लारा अजुरमेंडी के खिलाफ पहला गेम 20-22 से हारने के बाद साइना को कमर के पास दर्द के कारण मैच से हटना पड़ा।

युवा ब्रिगेड ने दिलाई जीत

वहीं, मालविका बंसोड़ ने उलटफेर करते हुए दुनिया की पूर्व नंबर 20 बीट्रीज़ कोरालेस पर 21-13, 21-15 से जीत दर्ज कर भारत को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इसके बाद तनीषा क्रैस्टो और ऋतुपर्णा पांडा की युगल जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्पेन के पाउला लोपेज़ और लोरेना उस्ले को 21-10, 21-8 से हराकर भारत को 2-1 से बढ़त दिलाई।

Advertisment

तीसरे एकल मुकाबले में अदिति भट्ट ने स्पेन की अनिया सेटियन को 21-16, 21-14 से हराकर अपनी प्रतिभा का पर्याप्त प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ भारत ने 3-1 से बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता जोड़ी एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा दूसरे महिला युगल मैच में अज़ुरमेंडी और कोरालेस की जोड़ी से 18-21, 21-14, 17-21 से हार गयीं।

दूसरे ग्रुप बी मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा

भारत मंगलवार को अपने दूसरे ग्रुप बी मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगा। वहीं, ओलंपिक डॉट कॉम ने साइना के हवाले से कहा कि, मेरे कमर में कुछ दर्द था और मुझे आश्चर्य हुआ कि यह कैसे हुआ। मैं अपनी लय में आने की कोशिश कर रही थी और नहीं कर पाई इसलिए मुझे मैच छोड़ना पड़ा, क्योंकि जब मैं लंबी सांस ले रही थी तो यह दर्द कर रहा था।

साइना ने कहा कि वह अगले कुछ दिनों में अपनी चोट पर नजर रखेंगी। उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि अगले तीन-चार दिन इस पर नजर रखनी होगी। दो मैच और हैं इसलिए मैं यह देखना चाहती हूं कि यह कैसा रहता है। मैं इस समय अचानक कोई फैसला नहीं लेना चाहती क्योंकि मेरा शरीर अच्छा महसूस कर रहा है लेकिन कमर की इस समस्या को दूर करना होगा।

India