in

सुदीरमन कप: चीन से 0-5 से हारकर भारत की नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की संभावना समाप्त

सुदीरमन कप में सोमवार को भारतीय टीम चीन से 0-5 से हार गई।

B Sai Praneeth at Sudirman Cup. (Photo via Getty Images)
B Sai Praneeth at Sudirman Cup. (Photo via Getty Images)

सुदीरमन कप में सोमवार को चीन ने भारतीय टीम को 5-0 से हराया और इसके साथ ही अब भारतीय बैडमिंटन टीम की नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने की संभावना समाप्त हो गई है। यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। इससे पहले ग्रुप ए के शुरुआती मैच में थाईलैंड ने भारत को हराया था। अब बुधवार को अंतिम मैच में भारतीय टीम का सामना फिनलैंड से होगा।

भारतीय टीम 11 बार की चैंपियन चीन के खिलाफ एक भी गेम नहीं जीत सकी। डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल और चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी की अनुपस्थिति ने भी भारत की संभावना को चोट पहुंचाई।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला को मिली हार

पहले मैच में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ने लियू चेंग और झोउ हाओ डोंग को कड़ी टक्कर दी, लेकिन 20-22, 17-21 से मुकाबला हार गये। युवा अदिति भट्ट ने इसके बाद ओलंपिक चैंपियन चेन यू फी के खिलाफ दमखम दिखाया, लेकिन 21-9, 21-8 से हार गई और चीन की टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली।

दुनिया के नंबर 15 खिलाड़ी बी साई प्रणीत पुरुष एकल मुकाबले में पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन शी युकी के खिलाफ जूझते हुए दिखाई दिये और 10-21, 10-21 से मुकाबला हार गये। इस जीत के साथ चीन ने भारत पर 3-0 की लीड ले ली।

मिश्रित युगल में भी मिली हार

मुकाबले के आखिरी दो अप्रासंगिक मैचों में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दुनिया के 15वें नंबर की चीन की महिला खिलाड़ियों की जोड़ी झेंग यू और ली वेन मेई से 21-16, 21-13 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल मैच में किदांबी श्रीकांत और रुतुपर्णा पांडा को डू यू और फेंग यान जे ने 21-9, 21-9 से हराया। पुरुष एकल में प्रणीत को शी युकी से पांचवीं हार का सामना करना पड़ा

India women football Team

यूएई और बहरीन में फ्रेंडली मैचों के लिए 23 सदस्यीय भारतीय महिला फुटबॉल टीम घोषित

Board of Control for Cricket in India

भारी बारिश और चक्रवात अलर्ट के कारण भारत का घरेलू सत्र स्थगित