Advertisment

सुदीरमन कप: भारत को थाईलैंड ने दी 4-1 से करारी शिकस्त, ये बड़े खिलाड़ी हारे अपना मुकाबला

भारत को पहले ग्रुप मैच में थाईलैंड के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा, जहां पूर्व नंबर-1 किदाम्बी श्रीकांत भी अपना मुकाबला हार गए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kidambi Srikanth at Sudirman Cup 2021. (Photo via Getty Images)

Kidambi Srikanth at Sudirman Cup 2021. (Photo via Getty Images)

रविवार को सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। थाईलैंड ने भारत को ग्रुप-ए के शुरुआती मैच में 4-1 से करारी शिकस्त दी। भारत के स्टार किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा समेत कई भारतीयों खिलाड़ियों को हार मिली। पहले मैच में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ही सिर्फ जीत सकी।

Advertisment

इस हार के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम को नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए सोमवार को गत चैंपियन चीन के खिलाफ और मंगलवार को मेजबान फिनलैंड से भिड़ना होगा।

पुरुष डबल ने की जीत से शुरुआत

दिन के पहले मैच में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने थाईलैंड के सुपक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन को 21-18, 21-17 से हराकर अपनी टीम को सुदीरमन कप के शुरुआती मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिलाई। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला पूरे मैच में बढ़त बनाये रखे औऱ उन्होंने 35 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment

दूसरे मैच में थाईलैंड ने की जोरदार वापसी

दिन के दूसरे मैच में थाईलैंड ने जोरदार वापसी की और पोर्णपावी चोचुवोंग ने महिला एकल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने भारत की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-14 से हराया।

किदांबी श्रीकांत को मिली हार

Advertisment

पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल मुकाबले में कुनलावुत वितिदसर्ण ने 21-9, 21-19 से हराया।

महिला डबल्स भी हारी

इसके बाद महिला डबल मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई का सामना किया। इस करीबी मुकाबले में थाई जोड़ी ने पहले गेम में 23-21 और दूसरे गेम में 21-8 से हराया।

थाईलैंड ने 4-1 से दी शिकस्त

पांचवें व अंतिम मैच में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता देचापोल पुवारानुक्रोह और थाईलैंड के सपसिरी ताराटानचाई ने मिश्रित डबल में भारत के बी साई प्रणीत और तनीषा क्रास्टो को 21-13, 21-11 से हराया। इस जीत के साथ थाईलैंड टीम ने भारत पर 4-1 से जीत हासिल की।

India