रविवार को सुदीरमन कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। थाईलैंड ने भारत को ग्रुप-ए के शुरुआती मैच में 4-1 से करारी शिकस्त दी। भारत के स्टार किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा समेत कई भारतीयों खिलाड़ियों को हार मिली। पहले मैच में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी ही सिर्फ जीत सकी।
इस हार के बाद भारतीय बैडमिंटन टीम को नॉक-आउट के लिए क्वालीफाई करने के लिए सोमवार को गत चैंपियन चीन के खिलाफ और मंगलवार को मेजबान फिनलैंड से भिड़ना होगा।
पुरुष डबल ने की जीत से शुरुआत
दिन के पहले मैच में एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने थाईलैंड के सुपक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन को 21-18, 21-17 से हराकर अपनी टीम को सुदीरमन कप के शुरुआती मुकाबले में 1-0 की बढ़त दिलाई। एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला पूरे मैच में बढ़त बनाये रखे औऱ उन्होंने 35 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया।
दूसरे मैच में थाईलैंड ने की जोरदार वापसी
दिन के दूसरे मैच में थाईलैंड ने जोरदार वापसी की और पोर्णपावी चोचुवोंग ने महिला एकल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने भारत की मालविका बंसोड़ को 21-11, 21-14 से हराया।
किदांबी श्रीकांत को मिली हार
पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को पुरुष एकल मुकाबले में कुनलावुत वितिदसर्ण ने 21-9, 21-19 से हराया।
महिला डबल्स भी हारी
इसके बाद महिला डबल मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई का सामना किया। इस करीबी मुकाबले में थाई जोड़ी ने पहले गेम में 23-21 और दूसरे गेम में 21-8 से हराया।
थाईलैंड ने 4-1 से दी शिकस्त
पांचवें व अंतिम मैच में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता देचापोल पुवारानुक्रोह और थाईलैंड के सपसिरी ताराटानचाई ने मिश्रित डबल में भारत के बी साई प्रणीत और तनीषा क्रास्टो को 21-13, 21-11 से हराया। इस जीत के साथ थाईलैंड टीम ने भारत पर 4-1 से जीत हासिल की।