Advertisment

थॉमस और उबेर कप 2022: भारतीय पुरुष एवं महिला टीमों को मिले अपेक्षाकृत आसान ग्रुप

थॉमस और उबेर कप 2022 का ड्रॉ निकल चुका है, जिसमें भारतीय पुरुष एवं महिला टीमों को अपेक्षाकृत अनुकूल ग्रुप मिले हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
PV Sindhu. (Photo Source: AP)

PV Sindhu. (Photo Source: AP)

बैडमिंटन का 2022 सीजन शुरू हुए तीन महीने हो चुके हैं, जिसमें कई रोमांचक और शानदार मैच देखने को मिले हैं। अब BWF सीजन का कारवां एशिया पहुंचेगा जहां अगले माह थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट खेला जाएगा। यह ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें क्वालीफाई करने वाले देश एक टीम के तौर पर भाग लेते हैं, जिसका ग्रुप स्टेज ड्रॉ निकल चुका है।

Advertisment

भारतीय पुरुष व महिला टीमों को मिला अपेक्षाकृत आसान ड्रॉ

थॉमस और उबेर कप इस बार 8 से 15 मई तक बैंकॉक, थाईलैंड में खेला जाएगा। यह एक द्विवार्षिक टीम प्रतियोगिताएं हैं, जोकि एक तरह से पुरुषों और महिलाओं की विश्व टीम चैंपियनशिप है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मूल रूप से 2020 में आयोजित नहीं हो पाने के कारण इसका आयोजन पिछले साल अक्टूबर में डेनमार्क में हुआ था।

भारत की पुरुष और महिला बैडमिंटन टीमों को क्रमशः थॉमस और उबेर कप के ग्रुप स्टेज में अनुकूल ड्रॉ मिला है। जहां एक तरफ पुरुष टीम को ग्रुप C में चीनी ताइपे, जर्मनी और कनाडा के साथ रखा गया है, वहीं महिला टीम ग्रुप D में दक्षिण कोरिया, कनाडा और अमेरिका के साथ है। प्रत्येक टीम ने तीन एकल खिलाड़ी और दो युगल जोड़ी रहेगी, जो बेस्ट ऑफ़ फाइव मैचों के टाई खेलेगी।

Advertisment

पिछले बार के संस्करण में भारत दोनों वर्गों में क्वार्टरफाइनल में टूर्नामेंट से बाहर हुआ था। इसमें थॉमस कप में डेनमार्क ने भारत को 3-1 से, जबकि उबेर कप में जापान ने भारत को 3-0 से पराजित किया था। हालांकि, इस बार अपेक्षाकृत आसान ग्रुप मिलने से दोनों टीमों से उम्मीद रहेगी कि वे अंतिम-4 तक का सफर जरूर तय करें।

भारत अब तक थॉमस कप में अंतिम-8 से आगे नहीं बढ़ पाया है, लेकिन उबेर कप में 2014 और 2016 में सेमीफाइनल तक पहुंचा था। थॉमस कप में इंडोनेशिया 14 बार खिताब जीतकर सबसे सफल टीम है, वहीं उबेर कप में चीन के पास सर्वाधिक 15 खिताब हैं।

ये रहा थॉमस और उबेर कप का ड्रॉ:

Advertisment

थॉमस कप:

A: इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर

B: डेनमार्क, चीन, फ्रांस, अल्जेरिया

C: चीनी ताइपे, भारत, जर्मनी, कनाडा

D: जापान, मलेरिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड

उबेर कप:

A: जापान, इंडोनेशिया, फ्रांस, जर्मनी

B: चीन, चीनी ताइपे, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया

C: थाईलैंड, डेनमार्क, मलेशिया, मिस्र

D: दक्षिण कोरिया, भारत, कनाडा, अमेरिका

India General News