पीवी सिंधु के कुशल नेतृत्व में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने अपने पुरुष समकक्षों की तरह उबेर कप 2022 में अपना दबदबा बनाया हुआ है। भारत ने पहले ग्रुप मैच में कनाडा को 4-1 से मात दी थी, वहीं अब दूसरे ग्रुप मुकाबले में उसने अमेरिका को भी इसी अंतर से शिकस्त देते हुए नॉकआउट दौर के लिए क्वालीफाई किया।
भारतीय महिला टीम ने अमेरिका को धूल चटाई
बैंकाक में खेले जा रहे उबेर कप में टीम इंडिया का दूसरा ग्रुप मैच अमेरिका से हुआ। टाई का आगाज़ दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु ने की और उन्होंने जेनी गाई को 21-10, 21-11 से पराजित करते हुए भारत को बढ़िया शुरुआत दिलाई। इसके बाद तनिषा कैस्ट्रो और त्रीसा जॉली ने फ्रांसिस्का कॉर्बेट और एलिसन ली को 21-19, 21-10 से हराया। भारतीय जोड़ी को पहले गेम में मशक्कत करनी पड़ी लेकिन लय प्राप्त करने के बाद उन्होंने विपक्षी को कोई मौका नहीं दिया।
बहरहाल, आकर्षी कश्यप ने दूसरे एकल मैच में इस्थर शि को 21-18, 21-11 से मात देते हुए भारत को लगातार दूसरे ग्रुप मुकाबले में जीत दिलाई। हालांकि, टीम इंडिया की क्लीन स्वीप करने की उम्मीदों पर पानी फिर गया जब सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर को लौरेन लाम और कोडी टांग ली के हाथों 12-21, 21-17, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।
अंतिम मैच में अश्मिता चालिहा ने नताली ची को 21-18, 21-13 से शिकस्त देते हुए भारतीय टीम को 4-1 से यह टाई जीतने में मदद की। भले ही भारत ने नॉकआउट दौर में जगह पक्की कर ली है लेकिन कोरिया के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में वह जीत दर्ज करने के मकसद से उतरेगा ताकि अगले दौर में फायदा मिल सके।
यह टाई 11 मई को खेला जाएगा जिसमें सिंधु के ऊपर काफी दारोमदार रहेगा कि वह कोरिया की उभरती हुई खिलाड़ी आन से-यंग को मात देकर भारत को लाभकारी शुरुआत दिलाएं। हालांकि, सिर्फ इससे काम नहीं चलेगा क्योंकि कोरिया की युगल जोड़ियाँ काफी मजबूत हैं। टीम इंडिया ने उबेर कप में अब तक दो कांस्य पदक जीते हैं और वह इसमें बढ़ोतरी करने के मकसद से खेल रही है।