28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन होना है। इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देश भाग लेंगे। लंदन 1934 और मैनचेस्टर 2002 के बाद यह तीसरी बार होगा जब इंग्लैंड कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। मल्टी-स्पोर्टिंग इवेंट के 22वें संस्करण में 5 हजार से अधिक एथलीट 20 खेलों के 280 इवेंट्स में प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देंगे।
भारत के ध्वजवाहक होंगे पीवी सिंधु और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह
भारत की पीवी सिंधु और हॉकी टीम के मनप्रीत सिंह को भारत की तरफ से ध्वजवाहक चुना गया है। इस बार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ के संघ ने निर्देश दिया था कि हर देश से 2 ध्वजवाहक होने चाहिए जिसमें से एक महिला और एक पुरुष होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने दो बार की ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधु और भारतीय टीम के हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया।
बर्मिंघम में होने वाला यह मल्टी स्पोर्टिंग इवेंट 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा जिसमें भारत कुल 215 सदस्यों का दल भेज रहा है। इस दल में 108 पुरुष और 107 महिला खिलाड़ी होंगी।
इन खिलाड़ियों से गोल्ड मेडल जीतने की है भारत को उम्मीद
भारत की तरफ से इस बार नीरज चोपड़ा और मेरीकॉम मौजूद नहीं रहेंगे। भारत मेडल लाने में हर बार टॉप 3 में जगह बनाता है और हर बार की तरह इस बार भी इन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी।
- क्रिकेट- हरमनप्रीत कौर
- बैडमिंटन- पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत
- वेटलिफ्टर- मीराबाई चानू
- पहलवान- रवि दहिया, बजरंग पूनिया,
- मुक्केबाज- निकहत जरीन, लवलीन बोर्गोहेन
- हॉकी- मनप्रीत सिंह
इन खिलाड़ियों के साथ अन्य कई खिलाड़ियों से भारत को गोल्ड की उम्मीद हैं।
कब होगी ओपनिंग सेरेमनी
ओपनिंग सेरेमनी भारत के समय के हिसाब से रात 11:30 बजे से शुरू होगी।
कहाँ देख पाएंगे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग
कॉमनवेल्थ गेम्स के मैचों का सीधा प्रसारण Sony TEN 1, Sony TEN 2, Sony TEN 3, Sony SIX और Sony TEN 4 चैनलों पर किया जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप या वेबसाइट पर मौजूदा होगा। दूरदर्शन पर भी आप मैच देख पाएंगे लेकिन वहाँ सिर्फ आपको भारतीय टीम के मैचों का प्रसारण होगा। आप जियो टीवी पर फ्री में ऑनलाइन इन खेलों को देख सकते हैं। क्योंकि सोनी के सारे चैनल जियो टीवी पर उपलब्ध हैं।