भारत की महिला हॉकी टीम ने घाना को मात देते हुए शानदार आगाज किया। वहीं पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों और मुक्केबाज शिव थापा ने पॉजिटिव शुरुआत की। वहीं क्रिकेट में भारत के हाथ निराशा लगी। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले दिन भारत का प्रदर्शन कैसा रहा यहां पढ़िए।
हॉकी : भारतीय महिला हॉकी टीम ने खेल के हर क्वार्टर में स्कोर करते हुए घाना को 5-0 से हराया। भारत के लिए पीयरलेस डिफेंडर गुरजीत कौर ने दो गोल दागे, जबकि संगीता कुमारी, सलीमा टेटे और नेहा ने भी गोल किए।
टेबल टेनिस : विश्व की 41वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुवाई वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी दिन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया। रीथ टेनिसन और श्रीजा अकुला ने डबल में सीधे गेम में दानिशा पटेल और लैला एडवर्ड्स को हराकर बेहतरीन शुरुआत की, इससे पहले मनिका ने मुस्फिकुह कलाम को 11-5, 11-3 और 11-2 से हराकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। श्रीजा ने दूसरे एकल में दानिशा पटेल पर सीधे गेम में जीत (11-5, 11-3, 11-6) के साथ जीत दर्ज की।
पुरुषों की टेबल टेनिस टीम ने भी अपने पहले ग्रुप 3 गेम में इसी तरह का प्रदर्शन दिया। तावीज़ अचंता शरत कमल, सत्यन ज्ञानशेखरन और हरमीत देसाई ने बारबाडोस को बेस्ट ऑफ़ फाइव टाई में 3-0 के अंतर से हराया।
बॉक्सिंग : बॉक्सिंग से भी अच्छी शुरुआत हुई, जहां विश्व चैंपियनशिप के पूर्व पदक विजेता शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलूच को 5-0 के अंतर से हराकर अच्छी जीत दिलाई। यह 60-63 किग्रा (लाइट वेल्टरवेट) वर्ग में 32 बाउट का दौर था।
बैडमिंटन: बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता के पहले दिन लय में दिखी और भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ग्रुप ए गेम में पीवी सिंधु और श्रीकांत किदांबी जैसे सितारों के साथ अपने एकल मैच आसानी से जीतकर 5-0 से मात दी।
स्विमिंग : स्विमिंग में भारत के लिए उत्साहजनक शुरुआत रहा। श्रीहरि नटराज पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपनी हीट में तीसरे स्थान पर रहे। पूल में दो अन्य भारतीय, कुशाग्र रावत (पुरुष 400 मीटर फ्रीस्टाइल) और साजन प्रकाश (पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई) अपने हीट में सबसे नीचे रहे।
क्रिकेट : क्रिकेट के मैदान से भारत के लिए निराशा आई। भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार गई। भारत ने हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक की मदद से 154 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कंगारू टीम की ओर से एश्ले गार्डनर ने 35 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।
लॉन बॉल: भारत की तान्या चौधरी ने अपने राउंड वन और राउंड टू दोनों गेम गंवाए। नवनीत सिंह, मृदुल बोरगोहेन और चंदन कुमार सिंह की मेन्स ट्रिपल टीम ने भी ऐसा ही किया। सुनील बहादुर और दिनेश कुमार की मेन्स जोड़ी को भी मलेशिया के खिलाफ कड़ी चुनौती मिली।
साइकिलिंग: भारत मेन्स टीम 4000 मीटर क्वालीफाइंग राउंड में छठे स्थान पर रहा, महिला टीम स्प्रिंट सातवें स्थान पर और मेन्स टीम स्प्रिंट में छठे स्थान पर रहा।
भारत देर रात तीन अन्य गेम में हिस्सा लेगा, जिसमें श्रीहरि नटराज के सेमीफाइनल और युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनाहत सिंह और टीम के साथी अभय सिंह के राउंड वन गेम्स शेड्यूल है।