Advertisment

पाकिस्तान के इन दिग्गज खिलाड़ियों ने सचिन और लारा में से अपना फेवरेट चुना

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों वसीम अकरम और वकार यूनुस ने लारा और सचिन में से बताया किसका दिमाग वो पढ़ना चाहेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Brian Lara and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

Brian Lara and Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)

सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा क्रिकेट के सर्वकालिक सबसे बड़े दो बल्लेबाज माने जाते हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अनगिनत रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनमें से कई तो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। इसके अलावा इस खेल पर उनका प्रभाव और युवा खिलाड़ियों के लिए वो प्रेरणास्रोत है, वो अलग। अब क्रिकेट के दो और दिग्गज पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी जोड़ी वसीम अकरम और वकार यूनुस ने सचिन-लारा में से एक को चुना।

लारा और सचिन ने अपने दम पर अपनी टीमों को कई मैच जिताए हैं। जहां एक तरफ ब्रायन लारा ने 22,358 रनों के साथ अपने इंटरनेशनल करियर का अंत किया, वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 34,357 रनों के साथ इतिहास के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। बहरहाल, वसीम अकरम और वकार यूनुस ने भी गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड अपने नाम कायम किए हैं।

वसीम अकरम और वकार यूनुस ने सचिन के ऊपर लारा को रखा  

पाकिस्तान के इन दो दिग्गज गेंदबाजों से हाल ही में 23न्यूजस के लिए क्रिकेट मेनिया शो पर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा में से अपना फेवरेट चुनने के लिए कहा गया था। इसके जवाब में दोनों ने ही वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज को चुना, साथ ही अकरम ने यहां तक कह दिया कि वे लारा का दिमाग पढ़ना चाहेंगे।

वसीम अकरम ने लारा को चुनने के पीछा का कारण बताते हुए कहा, "मैं किसका दिमाग पढ़ना चाहूंगा? मेरे ख्याल से अगर किसी का दिमाग पढ़ने का मौका मिले तो वो क्रिकेट के किसी दिग्गज का होगा। शायद ब्रायन चार्ल्स लारा का क्योंकि मैं यह जानना चाहूंगा कि मैं उन्हें आउट कैसे कर सकता हूं। यह भी कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है।"

वहीं, वकार यूनुस ने अपनी राय साझा करते हुए कहा कि दोनों दिग्गज बल्लेबाजों में से एक को चुनना बेहद कठिन है। यूनुस ने कहा, "यह मुश्किल सवाल है। मेरे दोस्त (वसीम) खुद क्रिकेट के दिग्गज हैं। मैं गेंदबाजी करते वक्त उनका दिमाग पढ़ना चाहूंगा।" इसके अलावा यूनुस ने कहा कि लारा को गेंदबाजी करना उनके करियर में सबसे कठिन रहा। वहीं, अकरम ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया।

Cricket News Sachin Tendulkar