Advertisment

Indian T20 League 2022 : यहां देखिए दिल्ली बनाम पंजाब मैच के कुछ मजेदार मीम्स

इंडियन टी-20 लीग 2022 का 32वां मैच कोरोना संकट के बीच खेला गया, जहां दिल्ली ने पंजाब पर 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prithvi Shaw-Kuldeep Yadav (image source : BCCI)

Prithvi Shaw-Kuldeep Yadav (image source : BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2022 का 32वां मैच कोरोना संकट के बीच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला गया। दिल्ली कैंप में कोरोना के मामले को देखते हुए मैच का वेन्यू पुणे से बदलकर मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम कर दिया गया। इस प्रकार  समस्याओं के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हराया।

Advertisment

मिचल मार्श के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सरफराज खान को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया। वहीं पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल रिकवर होने के बाद वापस आए और नाथन एलिस को टीम में जगह दी गई। जबकि प्रभसिमरन सिंह और ओडियन स्मिथ को बाहर रखा गया। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने पावरप्ले में ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। मयंक अग्रवाल ने 24 रन बनाए। वहीं मध्यक्रम में जितेश शर्मा ने 23 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके शामिल थे। पंजाब ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन बनाए।

वॉर्नर-शॉ की जोड़ी ने पावरप्ले में बनाए 81 रन

Advertisment

मामूली से स्कोर को डिफेंड करना पंजाब के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं था। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की। सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही 81 रन बनाकर पंजाब के हौसले को पस्त कर दिया। इस सीजन किसी भी टीम द्वारा पावरप्ले में बनाया गया यह सबसे ज्यादा रन हैं।

जब ऐसा लग रहा था कि दोनों अपने विकेट गंवाए बिना टारगेट हासिल कर लेंगे, तो राहुल चाहर ने सातवें ओवर में शॉ को 41 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद दिल्ली का कोई और विकेट नहीं गिरा और 11वें ओवर में दिल्ली ने लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर 30 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि सरफराज ने नाबाद 12 रन बनाए। मैच के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई मजेदार मीम्स शेयर किए।

यहां देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

 

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Punjab Delhi Twitter Reactions