विराट कोहली और गौतम गंभीर पर हुई बड़ी कार्रवाई, बीसीसीआई ने रातों-रात लिया एक्शन, ठोका भारी जुर्माना

LSG बनाम RCB मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए गौतम गंभीर और विराट कोहली पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
LSG vs RCB विराट कोहली गौतम गंभीर

IPL 2023 में सोमवार को 43वां मुकाबला रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 18 रनों से मात दी। लेकिन मैच में तब बवाल हो गया, जब विराट कोहली और लखनऊ के मेंटॉर गौतम गंभीर आपस में भिड़ गए।

Advertisment

मामले में दोनों खिलाड़ियों पर मैच का 100 फीसदी जुर्माना लगाया है। दोनों ने बाद में अपनी गलती को स्वीकार भी किया। विराट कोहली और गौतम गंभीर पर आईपीएल को़ड ऑफ कंडक्ट के लेवल 2 के तहत आर्टिकल 2.21 का उल्लंघन का दोषी पाया गया।

इन दोनों के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर भी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा है। नवीन को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट लेवल 1 के तहत आर्टिकल 2.21 का दोषी पाया गया।

कहा-सुनी के बाद भड़का विवाद

दरअसल, बैंगलोर के जीत के बाद कोहली काफी एग्रेसिव नजर आए और उन्होंने व आरसीबी के खिलाड़ियों ने मैदान में जमकर जश्न मनाया। इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इस दौरान नवीन उल हक ने कोहली से हाथ तो मिलाया लेकिन कुछ ऐसा कहा कि बाद में विवाद भड़क गया।

Advertisment

इस विवाद में बाद में गौतम गंभीर भी कूद पड़े। दोनों टीमों के कप्तानों ने इस दौरान मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ता ही चला गया। गौतम गंभीर और विराट कोहली एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए हैं। दोनों के विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और जमकर वायरल हुआ।

आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर और कोहली भिड़े हो, इससे पहले भी जब गौतम केकेआर के कप्तान थे और कोहली आरसीबी के कप्तान थे, तब कोलकाता बनाम बैंगलोर के मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच नोंकझोक हुई थी।

Indian Premier League General News Virat Kohli Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Bangalore RCB Lucknow KL Rahul Gautam Gambhir