7 जून को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की मिशाल पेश करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुरुआती तीन झटके लगने के बावजूद 327 रन स्कोर बोर्ड पर जड़ दिए।
जिसमें ट्रैविस हेड की शानदार 163 रनों की पारी का अहम योगदान रहा। इस बीच स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन के शुरुआती ओवर में ही सिराज को दो लगातार चौके जड़कर अपना 31वां टेस्ट शतक पूरा किया। इस शतकीय पारी के साथ स्मिथ ने जो रूट (29 शतक), केन विलियमसन (28 शतक) और विराट कोहली (28 शतक ) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
WTC फाइनल में स्मिथ ने शतकीय पारी के साथ बनाए कई रिकॉर्ड
ओवल में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के पहले दिन के पहले सेशन के अलावा पूरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा। भारतीय गेंदबाज पहले दिन के दूसरे और तीसरे सेशन के करीब 60 ओवरों में एक भी सफलता हासिल करने में सफल नहीं रहे। इस दौरान चौथे विकेट के लिए ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने 295 रनों की विशाल साझेदारी की। हालांकि, दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रैविस हेड के रूप में चौथा झटका देकर भारतीय टीम को थोड़ी राहत दिलाई।
इस बीच दूसरे दिन की शुरुआत में ही अपना 31वां टेस्ट शतक बनाते हुए स्मिथ ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक बनाने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के 43 शतकीय पारियों की बराबरी कर ली है। सबसे ज्यादा शतक इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में स्मिथ से मौजूदा खिलाड़ियों में केवल विराट कोहली (75 शतक ), जो रूट (45 शतक) और डेविड वार्नर (45 शतक ) आगे हैं।
गौरतलब है कि इस शतकीय पारी के साथ स्मिथ ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर के तौर पर इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले भी स्मिथ 2015 वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में भी भारत के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं।
मुकाबले की बात करें तो खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 376 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को कैमरून ग्रीन के रूप में पांचवां झटका दिया।
यहां देखिए स्मिथ की शतकीय पारी पर फैंस के रिएक्शन
Dream for Dhobi and Roshit to achieve this
— Aarav (@sigma__male_) June 8, 2023
Red ball - Steven Smith
— Shubman Gang (@ShubmanGang) June 8, 2023
White ball - Virat Kohli
No other batter come close to them.
Chokli 33 avg in England
— MSDO7 𓃵 (@Exce63109Shorts) June 8, 2023
Anderson own Chokli
Chokli can't even statpadd outside India 😭
Fab 4 Test centuries at 2021 start:
— Avi (@its_avi5) June 8, 2023
1. Virat Kohli - 27.
2. Steven Smith - 26.
3. Kane Williamson - 24.
4. Joe Root - 17.
Virat became sleeping rabbit and all of them crossed him🥲
I remember Kohli was so far ahead of the rest a year and a half ago
— Axciem (@AxciemG) June 8, 2023
jo out kar sakta tha usko khaliya nhi waah bccihttps://t.co/CNT9WZhlbr
— Diksha (@iammdiksha) June 8, 2023
Where is ling babar 😂
— THØMÃẞ ẞHÊLBY (@DRISHYA41) June 8, 2023
Williamson plays so less tests still in this list wow.
— Yash Jain (@proteasyash) June 8, 2023
Official father of Chokli 😭
— . (@King30586298) June 8, 2023
— Sahil_kashyap (@sukh_sukhe) June 8, 2023