17 वर्षीय दायें हाथ के लेग स्पिनर को साउथ अफ्रीका श्रृंखला के लिए इंग्लैंड लायंस की टीम से पहला कॉल-अप मिला है। टी-20 ब्लास्ट में लीस्टेशायर की तरफ से खेलते हुए रेहान ने अपनी गूगली से सबको हैरान कर दिया था और साथ ही उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड लायंस दो 50 ओवर की श्रृंखला में हिस्सा लेगी जिसके लिए टीम अगले हफ्ते रवाना होगी।
रेहान अहमद के साथ इनको मिली टीम में जगह
रेहान अहमद टी-20 ब्लास्ट के सफल और बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में रेहान अहमद ने इंग्लैंड की तरफ से चार मैचों में 12 विकेट लिए थे। रेहान की गूगली एकदम तीखी और सटीक है। टी-20 ब्लास्ट में उन्होंने 19 विकेट लिए थे जो किसी लेगस्पिनर के लिए यह बड़ा रिकार्ड है। इंग्लैंड लायंस उन्हें दो में से टीम का एक मुख्य स्पिनर बनाएगी। लायंस ने वारविकशायर के बाएं हाथ के लेग स्पिनर जेक लिंटोट को भी चुना है। मैट पर्किंसन को आदिल रशीद की जगह भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए मौका मिला है। आदिल रशीद फिलहाल हज करने के लिए गए हुए हैं।
समरसेट के कप्तान टॉम एबल को टीम की कप्तानी दी गई है और टॉम बैंटन, बेन डकेट और डेविड पेन को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। 20 साल के विल समीद को भी टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में जगह मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में जगह मिल रही है।
इंग्लैंड लायंस क्रिकेट टीम इंग्लैंड और वेल्स की "दूसरी स्तरीय ", राष्ट्रीय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नीचे है। यह काफी हद तक युवा क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव हासिल करने के लिए काम करती है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर का कहना है कि, "हमें युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखकर इतनी खुशी मिलती है की यह खिलाड़ी सीनियर टीम के विपक्षों से मुकबला कर रहे हैं। यह दो मैच हमें हमारी गलतियों और खिलाड़ियों को आँकनें में काम आएगी ताकि हम इन्हें इंग्लैंड टीम की जरूरत के अनुसार ढाल सकें।
इंग्लैंड लायंस की टीम
टॉम एबेल (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन (विकेटकीपर), सैम कुक, बेन डकेट, स्टीफन एस्किनाज़ी, सैम हैन, एडम होज़, बेनी हॉवेल, जेक लिंटोट, डेविड पेन, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, विल समीद