1st WI vs IND ODI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है। पहले मुकाबले में कैरेबियन को पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त देने के बाद दूसरा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ रहा। हालांकि दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत थी।
फिलहाल टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 27 जुलाई को शाम 7 बजे से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने वनडे टीम में चुने गए युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मुझे लगता हैं आज के मुकाबले में कुलदीप यादव पांच विकेट लेंगे - आकाश चोपड़ा
सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 27 जुलाई को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले लोकप्रिय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने कुलदीप यादव के प्रदर्शन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। हालांकि आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के दौरान अपनी भविष्यवाणियों के लिए आकाश चोपड़ा को फैंस की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। क्योंकि आकाश चोपड़ा की आईपीएल 2023 में की गई ज्यादातर भविष्यवाणियां गलत साबित हुई थी। इस बीच पहले वनडे से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर तीन भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि-
"मेरी पहली भविष्यवाणी यह है कि भारत के तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली मिलकर 150 रन बनाएंगे। मैं नहीं जानता कि कौन कितने स्कोर करेगा। ये तीनों अच्छे फॉर्म में हैं और उनमें क्षमता है और वे हिट करने के इरादे से आएंगे। बारबाडोस की पिच आम तौर पर अच्छी होती है, साइड से थोड़ी छोटी होती हैं और लंबी होती हैंसामने की बाउंड्री थोड़ी लंबी हैं।"
चोपड़ा ने दूसरी भविष्यवाणी करते हुए आगे कहा “अगर कुलचा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) खेलते हैं, तो बहुत अच्छा है, लेकिन जो भी भारतीय स्पिनर खेलते हैं, वे कम से कम पांच विकेट लेंगे। मैं कुलदीप यादव को खेलते हुए देख रहा हूं,'' साथ ही चोपड़ा ने तीसरी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि "पावरप्ले ओवरों में दोनों तरफ से कम से कम 100-110 रन बनेंगे।"