20-20 वर्ल्ड कप: बारिश के कारण आज के 2 मैच हुए रद्द, जानें और कितने मैचों की चढ़ेगी बलि

वर्ल्ड कप 2022 में फैंस ने क्रिकेट की जगह बारिश का लुफ्त उठाने के लिए टिकट खरीदे हैं। मेलबर्न में आज दो मुकाबले होने वाले थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
वर्ल्ड कप मेलबर्न

australia weather (image source: accuweather)

इस साल चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में फैंस ने क्रिकेट की जगह बारिश का लुफ्त उठाने के लिए टिकट खरीदे हैं। मेलबर्न में आज (28 अक्टूबर) दो मुकाबले होने वाले थे। जिसमें पहला मैच अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड के बीच होना था और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच था। यह दोनों मुकाबले एक ही ग्राउन्ड में थे और बारिश के कारण इन दोनों मैच को रद्द करने पर मजबूर होना पड़ा।

Advertisment

मैच रद्द होने के कारण सभी टीमों को 1-1 अंक दिए। एक तरीके से यह सही भी है, लेकिन दूसरी तरफ अंकतालिका में बड़ी हलचल देखने को मिली है। मैच न खेल पाने पर कप्तानों ने काफी निराशा जताई। बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में यह समय बारिश का नहीं है लेकिन क्लाइमेट चेंज के कारण बारिश देखने को मिल रही है।

आइए देखें पॉइंट्स टेबल में क्या बदलाव हुए हैं:

वर्ल्ड कप ग्रुप 1 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट 
न्यूजीलैंड210003+4.450
इंग्लैंड311013+0.239
आयरलैंड311013-1.170
ऑस्ट्रेलिया311013-1.555
श्रीलंका211012+0.450
अफगानिस्तान301022-0.620

वर्ल्ड कप ग्रुप 2 का पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट 
भारत220004+1.425
साउथ अफ्रीका210013+5.200
जिम्बाब्वे210013+0.050
बांग्लादेश211002-2.375
पाकिस्तान202000-0.050
नीदरलैंड्स202000-1.625

क्यों बिन मौसम हो रही बारिश?

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया का मौसम australia weather (image source: accuweather)

AccuWeather के हिसाब से मेलबर्न और सिडनी पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं और यह कुछ और दिनों तक रहेंगे। वहीं पर्थ में बादल का नामों निशान नहीं है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की मेलबर्न में होने वाले मैचों के रद्द होने के अनुमान ज्यादा है। दूसरी ओर सिडनी में हल्के-हल्के बादल हैं लेकिन वहाँ मैचों के रद्द होने के आसार बेहद ही कम हैं।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच सिडनी में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोपहर 1:30 (IST) बजे खेला जाएगा। हालांकि ऐसी उम्मीद की जा रही है की सिडनी में होने के नाते इस मैच पर बारिश का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।

आइए देखें अब आगे कौन से मैच मेलबर्न में होने वाले हैं

नवंबर 6 : भारत बनाम जिम्बाब्वे, 42वां मैच, सुपर 12 ग्रुप 2

नवंबर 13: फाइनल 

Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल के मुताबिक अब सिर्फ 2 मैच ही मेलबर्न में खेले जाएंगे। हालांकि तब तक मौसम के सुधरने के अनुमान हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया तो फाइनल मुकाबले को दूसरे दिन शेड्यूल किया जा सकता है। क्योंकि बोर्ड नहीं चाहेगी की फाइनल मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाए।

लेकिन ये जरूर याद रखें की अगर बादलों ने अपनी दिशा बदली तो दूसरे ग्राउन्ड में होने वाले मैचों पर खतरा मंडरा जाएगा।

Australia Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup Sri Lanka Bangladesh Pakistan England Zimbabwe Afghanistan New Zealand South Africa Netherlands Ireland