20-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 का 17वां मुकाबला बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच होबार्ट में खेला गया। जहां बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 9 रनों से हराया। वहीं सुपर-12 का 18वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हुआ, लेकिन बारिश के कारण मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। इस प्रकार दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े।
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
मुकाबले में नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शुरुआत अच्छी होने के बावजूद बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। आफिफ हुसैन ने सर्वाधिक 38 रनों की पारी खेली। नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीडे और वेन मीकेरन ने 2-2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने महज 15 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि कॉलिन ने संघर्ष करते हुए 62 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला, जिसका नतीजा रहा कि अंत में नीदरलैंड्स को 9 रन से हार मिली।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर नीदरलैंड्स के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। उनकी इस बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे
मैच शुरू होने पर बारिश से प्रभावित होने के कारण मुकाबला 9-9 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम ने निर्धारित 9 ओवर में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए। मधेवेरे ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक 35 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं मिल्टन शुम्बा ने 18 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश ने एक बार फिर से खलल डाला और इसके बाद दोबारा मैच शुरु नहीं हुआ। अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला दिया।