Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: ऋषभ पंत की जगह ये 3 खिलाड़ी हो सकते थे भारतीय टीम में

चयनकर्ताओं के पास ऋषभ पंत के अलावा कई विकल्प थे, जिन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता था।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)

Rishabh Pant (Image Credit : Twitter)

बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में चोट से उबरने के बाद जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को शामिल किया गया है। वहीं दिनेश कार्तिक के साथ ऋषभ पंत के रूप में टीम में दो विकेटकीपरों को जगह दी गई है। हालांकि पंत के टीम में चयन को लेकर भारतीय फैन्स काफी सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ सीरीज से पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

Advertisment

ऋषभ पंत ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप में भी बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया। विकेटकीपिंग में भी उनसे काफी गलतियां हुईं। ऐसे में उनके अलावा भी कई विकल्प थे, जिन्हें टीम में शामिल किया जा सकता था।

इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन विकल्पों की बात करेंगे, जो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह ले सकते थे।

1. इशान किशन

Advertisment

Ishan Kishan (Image Credit : Twitter) Ishan Kishan (Image Credit : Twitter)

टी-20 इंटरनेशनल में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें इशान किशन ने 30.16 की औसत से 543 रन बनाए। फिर भी चयनकर्ता बड़े टूर्नामेंटों में उनको लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे पहले कई क्रिकेट जानकारों ने दिनेश कार्तिक के अलावा अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में उन्हें चुना था।

Sanju Samson (Image source- Twitter) Sanju Samson (Image source- Twitter)

Advertisment

2. संजू सैमसन

सात साल पहले 2015 में डेब्यू करने के बाद से संजू सैमसन ने अब तक सिर्फ 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। भारत के लिए पिछले कुछ असाइनमेंट में सैमसन विकेट के पीछे और बल्ले से अच्छा किया है। सैमसन को लगातार नजरअंदाज किये जाने पर फैन्स भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं चयनकर्ताओं को विशेषज्ञों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है।

Shikhar Dhawan: (Image Source: Twitter) Shikhar Dhawan: (Image Source: Twitter)

3. शिखर धवन

36 साल की उम्र में भी शिखर धवन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। उन्होंने वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले पांच वनडे मैचों में सिर्फ एक बार 40 से कम रन बनाए हैं। उन्होंने इन मैचों में दो अर्धशतक भी बनाए। वह चयनकर्ताओं के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकते थे, यदि उनके अनुभव को लेकर थोड़ा विचार किया जाता। शिखर धवन के होने से भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप को मजबूती मिलती है।

Cricket News India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rishabh Pant Sanju Samson Shikhar Dhawan Ishan Kishan