भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे 20-20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह तैयार है। वह एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तान का सामना करेगी। दोनों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में भिड़ीं थी, जहां भारत को हार मिली थी। इसके अलावा हाल ही में एशिया कप 2022 में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था।
दोनों के बीच एक ग्रुप मैच और एक सुपर-4 राउंड में मुकाबला खेला गया। ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन सुपर-4 राउंड में बाबर आजम एंड कंपनी ने भारत को शिकस्त दी। हाल के दिनों में पाकिस्तान टीम में कई मैच विनर प्लेयर उभरकर सामने आए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बात करेंगे जो भारत के खिलाफ बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
1. बाबर आजम
कप्तान बाबर आजम वर्तमान में शानदार फॉर्म में है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए ट्राई सीरीज में भी दो अर्धशतक बनाए। उन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन भी पूरे किए। उनके टी-20 करियर की बात करें तो बाबर आजम ने 92 टी-20 मैचों में 3231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 43.66 का औसत का रहा। इसके अलावा दो शतक और 29 अर्धशतक भी उन्होंने लगाए। बाबर के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत के लिए वह एक बड़ा खतरा हो सकते हैं।
2. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 63.20 की औसत से 316 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दो अर्धशतक जड़े। उन्होंने पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाई।
3. आसिफ अली
इंटरनेशनल टूर्नामेंट के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टीम के लिए अपनी उपयोगिता साबित की है। पिछले साल 2021 में 20-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने में आसिफ अली का बड़ा रोल था। इसलिए वह इस बार भी 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। आसिफ अली एक फिनिशर के रूप में जाने जाते हैं।
4. शाहीन अफरीदी
घुटने में चोट के कारण पाकिस्तान प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से टीम का हिस्सा नहीं हैं। वह एशिया कप 2022 और न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में भी नहीं खेल सके। हालांकि अब खबर है कि वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और 20-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछेल साल 20-20 वर्ल्ड कप में भारत के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली के विकेट चटकाए थे। इसलिए इस बार भी वह भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं।
5. हारिस रऊफ
रावलपिडी में जन्मे हारिस रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी-20 सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 8 विकेट हासिल किए थे। सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 32 रन पर तीन विकेट था। उन्होंने हाल ही समाप्त हुए न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज में भी शानदार गेंदबाजी की और तीन मैचों की तीन पारियों में 6 विकेट लिए।